Advertisment

Success Story: एक नहीं, दो नहीं, तीन-तीन सरकारी नौकरी निकालने वाली भोगी, कहानी सुन चौंक गए लोग

जिसके अंदर मेहनत करने की हिम्मत होती है उसकी मदद खुदा भी करते हैं. आज एक ऐसी ही लड़की की कहानी बताने जा रहे हैं जिसकी हिम्मत दाद देनी पड़ेगी.

author-image
Priya Gupta
New Update
success story (2)

photo-social media

Advertisment

Success Story: सपने अगर बड़े हैं तो मेहनत भी काफी करनी होगी. हर किसी की हिम्मत नहीं होती है कि वे लगातार मेहनत करते रहे एक समय आता जब हर इंसान थक जाता है. उस थकान में जो आराम करते हैं उनसे छूट जाती है मंजिल, जो उस थकान में भी नहीं रुकते तो कैसे मंजिल न मिले. आपने ये कहावत तो सुना ही होगा हिम्मत-ए-मर्दा तो मददे खुदा. जिसके अंदर मेहनत करने की हिम्मत होती है उसकी मदद खुदा भी करते हैं. आज एक ऐसी ही लड़की की कहानी बताने जा रहे हैं जिसकी हिम्मत दाद देनी पड़ेगी. 

 भोगी ने तीन-तीन परीक्षा पास की

अपनी सफलता से सबको चौंकाने वाली इस लड़की का नाम भोगी सम्मक्का है, जो तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडेम जिले में दम्मापेटा गांव की रहती है. भोगी अपने घर पर रहकर ही पढ़ाई करती है.  सम्मक्का की मां भोगी रमना खुद आंगनवाड़ी में पढ़ाती हैं. इसके अलावा उनके पिता भोगी सत्यम एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं. भोगी ने अपनी मेहनत से तेलंगाना पीसीएस परीक्षा पास कर लिया है. इतना ही नहीं उन्होंने तेलंगाना राज्य पुलिस भर्ती बोर्ड भी परीक्षा पास की और सिविल पुलिस कांस्टेबल के पद के लिए चुनी गई.टीजीपीएससी की ग्रुप IV परीक्षा पास कर ली. यानी भोगी ने तीन-तीन परीक्षा पास कर ली है. 

घर पर ही की पढ़ाई

भोगी सम्मक्का ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनकी तैयारी घर पर ही रहकर हुई. भोगी ने किसी तरह का कोई कोचिंग में एडमिशन नहीं लिया. उनका मानना है कि सरकारी नौकरी पाने के लिए कोचिंग लेने की जरूरत नहीं है. पढ़ाई जरूरी है जो घर पर रहकर भी किया जा सकता है. अब भोगी का एम यूपीएससी परीक्षा पास करने का है.

भोगी की शुरुआती पढ़ाई सरकारी स्कूल  से हुई. ग्रेजुएशन के बाद भोगी अपने घर लौट आई और दादी के घर में रहकर अलग कमरे में जमकर तैयारी की. उनकी मेहनत रंग लाई वह एक नहीं तीन-तीन सरकारी नौकरी के लिए चुनी गई. भोगी कहती है कि उनकी तैयारी तब ही खत्म होगी जब वह यूपीएससी परीक्षा पास कर लेंगी.

ये भी पढ़ें-UP Board Exams 2025: यूपी बोर्ड की तैयारी जोरों-शोरों से, नकल को रोकने के लिए बोर्ड ने कसी कमर

ये भी पढ़ें-School Holidays: दिसंबर में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल, बच्चों के लिए मस्ती का दौर शुरू

Success Story Success Story Hindi toppers success story
Advertisment
Advertisment
Advertisment