Success Story: हाल ही में बीपीएससी ने 32वीं न्यायिक सेवा परीक्षा के नतीजे घोषित किए. इस परीक्षा में लड़कियों का शानदार प्रदर्शन रहा. टॉप 10 में 9 लड़किया शामिल रही. हर लड़कियों की अपनी ही कहानी थी. वहीं एक और उम्मीदवार की कहानी भी है जिसे सुनकर आपको प्रेरणा मिलेगी. ये कहानी है बिहार के अंडे बेचने वाले के बेटे आर्दश कुमार की.बिहार के अंडे बेचने वाले के बेटे ने कमाल कर दिखाया. बिहार के औरंगाबाद जिले के शिवगंज क्षेत्र के रहने वाले आदर्श कुमार बीपीएससी 32वीं न्यायिक सेवा परीक्षा 120वीं रैंक हासिल की.
आदर्श कुमार ने बोकारो के भंडारीदह डीएवी स्कूल से अपनी 10वीं पूरी की. इसके बाद उन्होंने उन्होंने लॉ की पढ़ाई चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (CNLU) से की है. आदर्श कुमार ने दिल्ली में रहकर बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी की है. आदर्श कुमार ने अपने पहले अटेंप्ट में ही एग्जाम पास कर लिया है. उनके लिए ये सफलता हासिल करना किसी सपने को पूरे करने जैसा था. आर्दश की फैमिली काफी खुश है, ये कहानी उन लोगों के लिए भी है जिन्हें लगता है कि आर्थिक स्थिति व्यक्ति की सफलता में रुकावट बन सकती है.
बीपीएससी एग्जाम की टॉपर
32वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा का फाइनल परीक्षा में हर्षिता सिंह ने टॉप किया है. वहीं दूसरे स्थान पर सुक्रिती अग्रवाल हैं. तीसरा नंबर सुप्रिया गुप्ता ने हासिल किया है. इस परीक्षा में महिलाओं ने शानदार प्रदर्शन किया है. टॉप 10 उम्मीदवारों में 9 महिला उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. इस परीक्षा का आयोजन 14 जून 2023 को किया गया था. मेन्स परीक्षा 25 नवंबर से 29 नवंबर तक किया गया था.
ये भी पढ़ें-Success Story: एक नहीं, दो नहीं, तीन-तीन सरकारी नौकरी निकालने वाली भोगी, कहानी सुन चौंक गए लोग
ये भी पढ़ें-Students Quotes: जब भी मन हो करियर को लेकर परेशान, पढ़ लीजिए ये चार्ज करने वाला कोट्स
ये भी पढ़ें-UP Board Exams 2025: यूपी बोर्ड की तैयारी जोरों-शोरों से, नकल को रोकने के लिए बोर्ड ने कसी कमर