Advertisment

Success Story: बिहार के इस पिता ने बेटी की पढ़ाई के लिए बेच दी जमीन, अफसर बनकर दिया गिफ्ट

आज सक्सेस स्टोरी में हम बताने जा रहे हैं कि बिहार के परिवार की कहानी जिन्होंने अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए क्या नहीं किया. बिहार के पूर्णिया के साधारण किसान पिता ने अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए जमीन बेच दिया.

author-image
Priya Gupta
New Update
Success Story BPSC

Photo-social media

Advertisment

Success Story: शिक्षा का महत्व केवल उन्हें ही पता होता है जिन्होंने शिक्षा के लिए तरसा हो. जिन्हें एजुकेशन की वैल्यू पता हो वे अच्छे एजुकेशन के लिए जी-जान लगा देते हैं. ऐसे माता-पिता धन्य हैं जो अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए हर वो कोशिश करते हैं जो कर सकते हैं. आज सक्सेस स्टोरी में हम बताने जा रहे हैं कि बिहार के परिवार की कहानी जिन्होंने अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए क्या नहीं किया. बिहार के पूर्णिया के साधारण किसान पिता ने अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए जमीन बेच दिया.

पहली बार में ही बीपीएससी परीक्षा पास कर ली

बिते दिनों बीपीएससी की परीक्षा के नतीजे जारी हुए, जिसमें प्रमोट यादव की बेटी ब्यूटी कुमारी ने बीपीएससी में सफलता हासिल किया. ब्यूटी ने फाइनेंशियल पदाधिकारी के पद चयनित होकर अपने पिता नाम रौशन किया है. ब्यूटी ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके पहले प्रयास में ही बीपीएससी में सलेक्शन हो गया. उनकी रैंक 112 मिली है, उनके  परिवार में अभी खुशी का माहौल है. 

इतने घंटे रोजाना करती थी पढ़ाई

ब्यूटी कुमारी रोजाना 8 घंटे पढ़ाई करती थी, इसके अलावा ब्यूटी बचपन से ही पढ़ने में तेज थी. उनका कहना है कि यूपीएससी परीक्षा में लगातार दो बार असफल होने के बाद उन्होंने बीपीएससी करने का सोचा और पहले ही प्रयास में बीपीएससी परीक्षा में सलेक्ट हो गईं. हालांकि ब्यूटी का कहना है कि वे अभी रुकेंगी नहीं यूपीएससी क्लियर करेंगी और अपना सपना पूरा करेंगी.  

पिता प्रमोद कुमार, माता वीणा देवी ने कहा कि वे लोग शिक्षा का महत्व समझते हैं. यही वजह है कि वे अपने बच्चों को हायर एजुकेशन देने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं. एक साधारण से परिवार के किसान पिता ने अच्छी शिक्षा देने के लिए 10 कट्ठा अपनी जमीन बेच दी और उन पैसों को बेटी की पढ़ाई में लगा दिया. आज उनके संघर्ष का फल उनकी बेटी ने दिया. 

ये भी पढ़ें-Bihar Board Topper Prize: अगले साल से बिहार परीक्षा के टॉपरों मिलेगी दो लाख रु प्राइज मनी

ये भी पढ़ें-Bihar Board Exam Datesheet: बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी, 1 फरवरी से एग्जाम शुरू, ऐसे डाउनलोड करें टाइम-टेबल

Success Story Success Story Hindi
Advertisment
Advertisment
Advertisment