Success Story: यूपीएससी की परीक्षा पास करने का सपना लिए न जाने कितने युवा दिल्ली के लेकर अलग-अलग राज्यों में तैयारी कर रहे हैं. लेकिन हर किसी का सपना तो पूरा नहीं होता लेकिन जो कोशिश करते हैं उनके हाथ कामयाबी तो जरूर हाथ लगता है.यूपीएससी की परीक्षा हर साल ली जाती है, जिसमें लाखों उम्मीदवार भाग लेते हैं. इस परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवार दिन-रात मेहनत करते हैं. इसके बाद उन्हें तीन चरण की परीक्षा पास करनी होती है तब जाकर आईएएस की सपना पूरा होता है.
मेडिकल की करियर छोड़ यूपीएससी की राह पर चल पड़ी
आज हम यूपीएससी की सक्सेस स्टोपी सीरीज में बताएंगे नवजोत सिमी की कहानी, जिन्होंने यूपीएससी परीक्षा पास की और उन्हें ब्यूटी वीथ ब्रेन के नाम से जाना जाता है.नवजोत सिम्मी एक मेडिकल की स्टूडेंट्स थी, लेकिन उन्होंने अपना मेडिकल करियर छोड़कर यूपीएससी की राह चुनी. यूपीएससी के लिए छोड़ दिया अपना डेंटिस्ट का करियर और यूपीएससी में 735वीं रैंक हासिल कर बन गईं IPS ऑफिसर.
सोशल मीडिया पर काफी फैन फॉलोइंग
सिम्मी ने बाबा जसवंत सिंह डेंटल हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट लुधियाना से बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS) की थी. कुछ समय तक बतौर डेंटिस्ट काम करने के बाद उन्होंने सोचा की यूपीएससी (UPSC) की जाए. तैयारी के लिए सिम्मी दिल्ली में कोचिंग जॉइन कर लिया. नवजोत सिमी ने अपने पहले ही प्रयास में परीक्षा पास कर ली. उन्हें ऑल इंडिया रैंक 735 मिला था. इसके बाद उन्हें बिहार का कैडर मिला. नवजोत सिमी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. इस्टाग्राम पर नवजोत के 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. लोग नवजोत और उनके काम को खूब पसंद ककते हैं. नवजोद के पति एक आईएएस ऑफिसर हैं.
ये भी पढ़ें-NCERT के रिसर्च डिपार्टमेंट में निकली नौकरी, सैलरी 58 हजार रुपये महीना
ये भी पढ़ें-BHU में यूजी-पीजी के स्टूडेंट्स के लिए इंटर्नशिप शुरू, हर माह मिलेंगे 20 हजार रुपये, ऐसे करें अप्लाई
ये भी पढ़ें-PHD ही नहीं है लास्ट डिग्री, इसके बाद भी कर सकते हैं कोर्स, सरकार देगी लाखों रु, जानें प्रोग्राम का नाम