Advertisment

Success Story: NDA परीक्षा में रैंक 1 हासिल करने वाले अरमानप्रीत का सपना था सुखोई विमान उड़ाना

NDA Success Story: जब आप किसी चीज को पाने का सपना देखते हैं, तो उसे पूरा करने के लिए मेहनत और दिशा में प्रयास करना जरूरी है. पंजाब के एक होनहार छात्र अरमानप्रीत सिंह की कहानी इस बात का प्रमाण है.

author-image
Priya Gupta
New Update
NDA Exam topper Armanpreet

photo-social media

Advertisment

NDA Success Story: जब आप किसी चीज को पाने का सपना देखते हैं, तो उसे पूरा करने के लिए मेहनत और दिशा में प्रयास करना जरूरी है. पंजाब के एक होनहार छात्र अरमानप्रीत सिंह की कहानी इस बात का प्रमाण है. अरमानप्रीत का सपना है सुखोई एसयू-30एमकेआई विमान उड़ाना, और उन्होंने इस सपने को साकार करने की दिशा में शानदार कदम उठाए हैं. 

एनडीए परीक्षा में हासिल की टॉप रैंक

अरमानप्रीत ने हाल ही में नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) की परीक्षा में ऑल इंडिया मेरिट लिस्ट में टॉप रैंक हासिल की है. वह महाराजा रणजीत सिंह सशस्त्र बल तैयारी संस्थान (MRSAFPI) के 12वीं कक्षा के छात्र हैं. इस साल के एनडीए के 153वें कोर्स और 115वें भारतीय नौसेना एकेडमी कोर्स में सेना, नौसेना, और वायु सेना के लिए कुल 641 उम्मीदवारों ने मेरिट लिस्ट में जगह बनाई. अरमानप्रीत ने पहले स्थान पर कब्जा जमाया, जबकि हार्दिक गर्ग और निखिल राज ने दूसरे स्थान पर अपनी स्थिति बनाई.

परिवार का समर्थन

अरमानप्रीत के परिवार ने भी उनकी इस सफलता में साथ दिया था. उनके पिता, सतबीर सिंह, एक फिजिक्स के लेक्चरर हैं. पंजाब के रोजगार सृजन, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण मंत्री अमन अरोड़ा ने भी अरमानप्रीत की उपलब्धि की सराहना की और कहा कि यह उनके परिवार और संस्थान दोनों के लिए गर्व की बात है. यह पहली बार नहीं है कि महाराजा रणजीत सिंह सशस्त्र बल तैयारी संस्थान ने इस तरह की सफलता हासिल की है. अरमानप्रीत पिछले 12 सालों में अखिल भारतीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले तीसरे कैडेट हैं. 

वायु सेना की ओर बढ़ते कदम

अरमानप्रीत का बचपन से ही पढ़ाई में काफी अच्छे रहे हैं.उन्होंने भारतीय वायु सेना को अपना करियर चुनने का फैसला किया है और सुखोई एसयू-30एमकेआई उड़ाने की इच्छा व्यक्त की है. यह उनकी मेहनत और दृढ़ संकल्प का परिणाम है कि वे इस मुकाम पर पहुंचे हैं. 

अन्य सफल कैडेट्स

इसके अलावा, इस साल एनडीए परीक्षा में भाग लेने वाले 24 कैडेट्स में से 14 अन्य कैडेट भी मेरिट लिस्ट में शामिल होने में सफल रहे हैं. कैडेट केशव सिंगला ने 15वां स्थान प्राप्त किया है. 

ये भी पढ़ें-BPSC 70th Exam: बीपीएससी 70वीं परीक्षा के लिए आए इतने लाख आवेदन, एग्जाम के लिए तैयारी पूरी

ये भी पढ़ें-RPSC Vacancy: राजस्थान में स्कूल लेक्चरर के लिए बंपर वैकेंसी, 2200 पर होगी भर्ती

UPSC Success Story Hindi Success Story Education News Education News Hindi
Advertisment
Advertisment