New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/14/current-affairs-quiz-71.jpg)
Photo-social media
Today Currents Affairs: डेली करेंट अफेअर्स पढ़ने से आपकी तैयारी और बेहतर होगी. खासकर स्टेट पीसीएस और यूपीएससी जैसी परीक्षाओं में एग्जाम में आपके पास मेन्स लिखने के लिए कंटेट होना होना जरूरी है, ऐसे में आपकी मदद के लिए हम लेकर आएं है आपके लिए करेंट अफेअर्स जिससे आपको एग्जाम की तैयारी में मदद मिलेगी.
Advertisment
पढ़ें जरूरी करेंट अफेअर्स
- हर वर्ष 10 जनवरी को दुनियाभर में 'विश्व हिंदी दिवस' (World Hindi Day 2025) मनाया जाता है. इस साल का थीम Theme: "हिंदी एकता और सांस्कृतिक गौरव की वैश्विक आवाज" (A Global Voice of Unity and Cultural Pride)
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु भुबनेश्वर में 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में भाग लेंगी.
- थर्ड आई एशियन फिल्म महोत्सव (Third Eye Asian Film Festival 2025) मुंबई में शुरू हो रहा है.
- कोलकाता की विशेष अदालत 18 जनवरी को डॉक्टर के दुष्कर्म और हत्या के मामले में फैसला सुनाएगी.
- मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने छठी स्कॉर्पीन पनडुब्बी वाघशीर (Vaghsheer) नौसेना को सौंपी.
- हेनेले पासपोर्ट इंडेक्स (Henley Passport Index 2025) में भारतीय पासपोर्ट 85वें स्थान पर पहुंचा.
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह नई दिल्ली में 'एयरो इंडिया-2025' से पहले राजदूतों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे.
- 2025 में भारत की अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 6.6% अनुमानित.
- महिला और बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी उदयपुर में तीन दिवसीय चिंतन शिविर का उद्घाटन करेंगी.
- पुडुचेरी के मुख्यमंत्री ने श्रीलंकाई नौसेना द्वारा हिरासत में लिए गए 10 मछुआरों की रिहाई के लिए केंद्रीय विदेश मंत्री से आग्रह किया.
- भारत में हर वर्ष 09 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस (Pravasi Bharatiya Divas 2025) मनाया जाता है.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया.
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु मेघालय और ओडिशा के दौरे पर रहेंगी.
- नितिन गडकरी ने इंदौर में सड़क परियोजनाओं की समीक्षा की.
- इसरो ने अपने स्पैडेक्स मिशन के डॉकिंग परीक्षण को स्थगित किया.
- अश्विनी वैष्णव ने महाकुंभ 2025 के लिए आकाशवाणी और दूरदर्शन के विशेष गीतों का लोकार्पण किया.
- कटरा-श्रीनगर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस शीघ्र शुरू होगी.
- भारत में AI को बढ़ावा देने के लिए माइक्रोसॉफ्ट और IBD इंडिया एआई ने साझेदारी की.
- सर्बानंद सोनोवाल ने कांडला में 'दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण' की परियोजनाओं का शुभारंभ किया.
- परीक्षा पे चर्चा (Pariksha Pe Charcha) के लिए 2.7 करोड़ रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुए.
- अश्विनी वैष्णव ने भारत सरकार का 2025 का कैलेंडर लांच किया.
- आशीष नैथानी को उत्तराखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश नियुक्त किया गया.
- संजीव कुमार शर्मा को सिग्नेचर ग्लोबल के CFO के रूप में नियुक्त किया गया.
ये भी पढ़ें-बिहार D.El.Ed 2025 के लिए आवेदन शुरू, 12वीं पास जल्द करें deledbihar.com पर अप्लाई
ये भी पढ़ें-DSSSB Recruitment 2025: लाइब्रेरियन के लिए निकली वैकेंसी, 7 फरवरी तक करें अप्लाई
ये भी पढ़ें-IGNOU TEE Result: इग्नू ने दिसंबर सत्र का टीईई रिजल्ट ignou.ac.in पर जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड
ये भी पढ़ें-JEE Advanced: सुप्रीम कोर्ट ने दी छात्रों को राहत, जेईई एडवांस्ड में तीसरा अटेम्प्ट दे सकेंगे ये छात्र
Latest Education News
Current Affairs News
Education News Hindi
Education News
hindi current affairs
current affairs