Advertisment

Top MBA colleges: देश के टॉप एमबीए कॉलेज और उनकी NIRF रैंकिंग

NIRF के अनुसार भारत के शीर्ष 10 एमबीए संस्थान कौन-कौन से हैं. क्योंकि कैट परीक्षा होने वाली है और इसके बाद उम्मीदवार अपने लिए एक बेस्ट मैजेमेंट कॉलेज की तलाश करेंगे.

author-image
Priya Gupta
एडिट
New Update
Top 10 MBA Colleges

Photo-Social media

Top 10 MBA Colleges: कैट 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवारों को आईआईएम द्वारा जारी की गई आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर आवेदन करना होगा. CAT 2024 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 13 सितंबर शाम 5 बजे तक है, और परीक्षा का आयोजन 24 नवंबर, 2024 को किया जाएगा.

Advertisment

CAT 2024 परीक्षा में सफल होने पर उम्मीदवार देश के टॉप एमबीए संस्थानों में प्रवेश पा सकते हैं. इनमें इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) का नाम सबसे पहले है. आइए जानते हैं कि राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) के अनुसार भारत के शीर्ष 10 एमबीए संस्थान कौन-कौन से हैं.

आईआईएम अहमदाबाद: NIRF रैंकिंग में IIM अहमदाबाद को पहला स्थान प्राप्त हुआ है और इसे 83.20 का स्कोर दिया गया है. 1961 में स्थापित यह संस्थान देश का सबसे बेहतरीन एमबीए संस्थान माना जाता है. यहां से एमबीए करने का खर्च लगभग 23,20,000 रुपये है.

आईआईएम बैंगलोर: 1973 में स्थापित IIM बैंगलोर को NIRF रैंकिंग में दूसरा स्थान और 80.89 का स्कोर मिला है. यहां से एमबीए करने के लिए करीब 22,60,000 रुपये का खर्च आता है. QS 2024 रैंकिंग में IIM बैंगलोर को वैश्विक स्तर पर 41वीं और भारत में पहला स्थान मिला है.

आईआईएम कोझिकोड: 1996 में स्थापित IIM कोझिकोड को NIRF रैंकिंग में तीसरा स्थान और 76.48 का स्कोर मिला है. यहां से एमबीए करने का खर्च लगभग 23,00,000 रुपये है.

आईआईएम कोलकाता: 1961 में स्थापित IIM कोलकाता को NIRF रैंकिंग में चौथा स्थान और 75.53 का स्कोर मिला है. यहां से एमबीए करने के लिए करीब 24,00,000 रुपये की फीस देनी पड़ती है.

आईआईटी दिल्ली: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली को NIRF रैंकिंग में पांचवां स्थान मिला है. यहां से एमबीए करने के लिए करीब 19,25,000 रुपये की फीस लगती है.

आईआईएम लखनऊ: 1984 में स्थापित IIM लखनऊ को NIRF रैंकिंग में छठा स्थान और 74.11 का स्कोर मिला है. यहां से एमबीए करने के लिए लगभग 28,00,000 रुपये का खर्च आता है.

आईआईएम मुंबई: जिसे पहले नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग कहा जाता था, इसकी स्थापना 1963 में हुई थी. इसे NIRF रैंकिंग में सातवां स्थान और 71.99 का स्कोर मिला है। यहां से एमबीए करने के लिए लगभग 22,50,000 रुपये का खर्च आता है.

आईआईएम इंदौर: 1996 में स्थापित IIM इंदौर को QS रैंकिंग 2024 में शामिल किया गया है. NIRF रैंकिंग में इसे आठवां स्थान और 71.95 का स्कोर मिला है. यहां से एमबीए करने का खर्च लगभग 11,00,000 रुपये है.

Advertisment

XLRI - जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट: जमशेदपुर स्थित इस संस्थान को NIRF रैंकिंग में नौवां स्थान और 70.75 का स्कोर मिला है.यहां से एमबीए करने के लिए करीब 21,07,000 रुपये का खर्च आता है.

आईआईएम त्रिची: आईआईएम त्रिची को NIRF रैंकिंग में दसवां स्थान मिला है. यह संस्थान भी देश के शीर्ष एमबीए संस्थानों में से एक है. यहां से एमबीए करने का खर्च लगभग 16,00,000 रुपये है.

ये भी पढ़ें-IOCL Apprentice 2024 : इंडियन ऑयल में अपरेंटिसशिप के लिए भर्ती, बस होनी चाहिए ये योग्यता

ये भी पढ़ें-भारत के सबसे सस्ते स्कूल, केवल 25 रु में मिलता है एडमिशन, पढ़ाई भी एक नंबर

mba Business College
Advertisment
Advertisment