DU Top Colleges: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) एक सेंट्रल यूनिवर्सिटी है, जो अपने शैक्षिक मानकों के लिए जाना जाता है. डीयू में अंडरग्रेजुएट (UG) कोर्स में एडमिशन पाने के लिए सीयूईटी यूजी परीक्षा पास करना अनिवार्य है। बिना इस परीक्षा के, डीयू के किसी भी कॉलेज में सीट प्राप्त करना संभव नहीं है.दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंदर आने वाले कई कॉलेज ऐसे हैं जो वर्ल्ड क्लास फेमस है. रैकिंग लिस्ट के अनुसार हम आपको ये जानकारी दे रहे हैं कि दिल्ली यूनिवर्सिटी का कौन सा कॉलेज काफी अच्छा है.
हिंदू कॉलेज
हिंदू कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी का फेमस कॉलेज है जो NIRF रैंकिंग 2024 में टॉप स्थान पर है. यहां आपको ह्यूमैनिटीज, सोशल साइंसेज, साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम से जुड़े कई अलग-अलग कोर्स उपलब्ध हैं. इस कॉलेज में बॉटनी, केमिस्ट्री, कॉमर्स, इकोनॉमिक्स, इंग्लिश, हिस्ट्री, फिजिक्स जैसे कुल 16 विभाग हैं. आप यहां BA, BA (Hons), और BSc (Hons) जैसे कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं.
आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज
आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज भी दिल्ली यूनिवर्सिटी का एक फेमस कॉलेज है. यहां आप साइंस, आर्ट्स, और कॉमर्स स्ट्रीम के विभिन्न कोर्सेस में पढ़ाई कर सकते हैं.इस कॉलेज में बॉटनी, केमिस्ट्री, कॉमर्स, इंग्लिश, मैथमेटिक्स, पॉलिटिकल साइंस, स्पोर्ट्स, जूलॉजी जैसे 15 विभाग हैं. आप यहां BA, BA (Hons), और BSc (Hons) के कोर्सेस में एडमिशन ले सकते हैं.
किरोड़ीमल कॉलेज
किरोड़ीमल कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी का एक अन्य प्रमुख कॉलेज है जो ह्यूमैनिटीज, सोशल साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम से जुड़े कोर्सेस प्रदान करता है. इस कॉलेज में केमिस्ट्री, कंप्यूटर साइंस, इंग्लिश, कॉमर्स, भूगोल, फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंसेज, उर्दू जैसे 19 विभाग हैं.आप यहां BA, BA (Hons), BSc (Hons), और BCom (Hons) जैसे कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं.
मिरांडा हाउस
मिरांडा हाउस दिल्ली यूनिवर्सिटी का एक प्रतिष्ठित कॉलेज है जो केवल लड़कियों के लिए है. यहां ह्यूमैनिटीज में बंगाली, हिंदी, संस्कृत, इकोनॉमिक्स, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, फिजिकल एजुकेशन जैसे 12 विषयों की पढ़ाई की जाती है. साइंस में केमिस्ट्री, कंप्यूटर साइंस और फिजिक्स जैसे 6 विषय उपलब्ध हैं. मिरांडा हाउस में BA, BSc लाइफ साइंसेज, और BSc फिजिकल साइंसेज एंड कंप्यूटर साइंस जैसे कोर्सेस में एडमिशन ले सकते हैं.
सेंट स्टीफेंस कॉलेज
सेंट स्टीफेंस कॉलेज NIRF रैंकिंग 2024 में तीसरे स्थान पर है. यहां आप केमिस्ट्री, हिंदी, हिस्ट्री, फिजिक्स, मैथ्स, पॉलिटिकल साइंस, इंग्लिश जैसे 13 विषयों की पढ़ाई कर सकते हैं. इस कॉलेज में BA (Hons), BSc (Hons), और BA प्रोग्राम जैसे कोर्सेज उपलब्ध हैं. सेंट स्टीफेंस का जर्नलिज्म कोर्स भी काफी फेमस है.
ये भी पढ़ें-ITBP में सब-इंस्पेक्टर हिंदी ट्रांसलेटर पदों पर भर्ती के लिए आज लास्ट आज, जल्द करें अप्लाई
ये भी पढ़ें-Jharkhand TET 2024: झारखंड टीईटी परीक्षा के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज, जल्द करें अप्लाई
ये भी पढ़ें-कैसे बनती है मोती? भारत में तीनों समंदर में यहां पाई जाती है सबसे अच्छी और सुंदर मोती