Advertisment

Top GK Questions: जानिए जनरल नॉलेज के सवालों के जवाब,आपको रखेंगे सबसे आगे

अपने ज्ञान को डेली अपडेट करने के लिए हम आपके लिए लेकर आए हैं ज्ञान की बातें. हर किसी को इसकी जानकारी होनी चाहिए.हम आपको कुछ ऐसे ही 10 रोचक सवालों और उनके उत्तरों से रूबरू कराएंगे.

author-image
Priya Gupta
एडिट
New Update
GK 2024

Photo-Social Media

Advertisment

Top GK Questions in Hindi: सामान्य ज्ञान से अपनी बौद्धिक क्षमता को बढ़ाना का श्रोत होता है. आपके नॉलेज से आप भीड़ में अलग दिखाई देते हैं. जितना आपके अंदर ज्ञान होगा आपके अंदर दुनिया को देखने का अलग ही नजरिया होता है. उन्हें किसी अन्य पर अपने फैसले या किसी काम को करने के लिए सलाह की जरूरत नहीं होती है. ज्ञान से आप अपने अंदर इतनी क्षमता पैदा कर सकते हैं कि सही और गलत का फैसला ले सके. अपने ज्ञान को डेली अपडेट करने के लिए हम आपके लिए लेकर आए हैं ज्ञान की बातें. हर किसी को इसकी जानकारी होनी चाहिए.हम आपको कुछ ऐसे ही 10 रोचक सवालों और उनके उत्तरों से रूबरू कराएंगे. ये जेनरल नॉलेज के प्रश्न उत्तर हर उम्र के लोगों के काम आ सकते हैं.

जनरल नॉलेज के सवाल और जवाब

भारत का पहले सेटेलाइट का नाम क्या है?

Ans-आर्यभट जो 1975 में लॉन्च की गई थी.

भारत का पहला भारतीय न्यूक्लर रिएक्टर ?

Ans- अफसर, 1955

भारत के पहले रॉकेट से लॉन्च होने वाला सेटेलाइट?

Ans- रोहिनी SLV-3, साल 1980 में

भारत का पहला न्यूक्लर पावर प्लान कहां कौन सा है?

Ans- तारापुर एटॉमिक पावर प्लांट महाराष्ट में 1969 में स्थापित किया  

भारत का  पहला एक्सप्रेस वे कहां से कहां तक के लिए बना था?

Ans- मुंबई से पूणे एक्सप्रेस वे 2002

भारत का पहला आईआईटी कौन सा है?

Ans-आईआईटी कानपुर 1951 का.

भारत का पहला आईआईएम कौन सा है?

Ans-आईआईएम कलकत्ता

भारत का पहला एम्स कौन सा है?

Ans-एम्स दिल्ली

भारत का पहला मेट्रो रेल?

Ans- कोलकता मेट्रो 1984

भारत का पहला ओपन यूनिवर्सिटी?

Ans-डां. बीआर अंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी

भारत का पहला सबमरिन कौन सी है?

Ans-आईएनएस कलवरी, 1967

भारत में पहली बार इवीएम का कब यूज किया गया था?

Ans-1982 के केरला इलेक्शन में.

ये भी पढ़ें-UGC NET Exam City Slip: जारी होने वाला है यूजीसी नेट एग्जाम के लिए सिटी स्लिप, यहां करें चेक

ये भी पढ़ें-NIRF Rankings 2024: जारी होने वाली है भारत के बेस्ट मेडिकल, इंजीनियरिंग कॉलेज, यूनिवर्सिटी की लिस्ट

 

gk news gk learning tips 8 gk study tips
Advertisment
Advertisment