Advertisment

फिजिकल एजुकेशन के लिए बेस्ट है ये कॉलेज, यहां देखें टॉप 10 यूनिवर्सिटी की लिस्ट

आप किसी भी खेल में अपनी रुचि रख सकते हैं, हर खेल की अपनी ही पहचान है. करियर केवल पढ़ाई में ही बल्कि खेल-कुद में भी बना सकते हैं. आज के समय में ओलंपिक जैसे खेल में जाकर देश को प्रजेंट कर सकते हैं.

author-image
Priya Gupta
एडिट
New Update
Physical Education Colleges in India

Photo-Social Media

Advertisment

Physical Education Colleges in India: आपने बचपन में एक कहावत तो सुनी होगी कि खेलोगे-कुदोगे तो बनोगे खराब और पढ़ोगे-लिखोगे तो बनोगे नवाब. लेकिन वक्त के साथ इस कहावत में बदलाव हुए हैं, क्योंकि खेल-कुद से भी आप नवाब बन सकते हैं. धीरे-धीर पूरी दुनिया में खेल का एक अलग प्रभाव होता जा रहा है.पैसा,लोकप्रियता, पहचान मिल रही है. आप किसी भी खेल में अपनी रुचि रख सकते हैं, हर खेल की अपनी ही पहचान है. करियर केवल पढ़ाई में ही बल्कि खेल-कुद में भी बना सकते हैं. आज के समय में ओलंपिक जैसे खेल में जाकर देश को प्रजेंट कर सकते हैं. 

फिजिकल एजुकेशन के लिए कॉलेज

खेल में अपनी पहचान बनाने के लिए आपको लंबा सफर तय करना होगा. क्योंकि इसके लिए लंबा समय लगता है, क्योंकि किसी भी खेल में सबसे अच्छा होने के लिए लंबे अभ्यास की जरूरत होगी. इसलिए बचपन से तैयारी करने की जरूरत होती है. अगर आप भी अपने भविष्य को खेल की ओर ले जाना चाहते हैं तो कुछ ऐसे शिक्षण संस्थान हैं तो फिजिकल एजुकेशन में अच्छा करते हैं. वे अपने इन शिक्षण संस्थानों में एडमिशन ले सकते हैं. 

  1. Indira Gandhi Institute of Physical Education and Sports Sciences इंदिरा गांधी शारीरिक शिक्षा एवं खेल विज्ञान संस्थान
  2. लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान, ग्वालियर विश्वविद्यालय, ग्वालियर, मध्य प्रदेश
  3. मुंबई विश्वविद्यालय - फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट, मुंबई, महाराष्ट्र
  4. पंजाबी विश्वविद्यालय - फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट, पटियाला, पंजाब
  5. गुरु नानक देव विश्वविद्यालय - फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट, अमृतसर, पंजाब
  6. कालीकट विश्वविद्यालय - फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट, कालीकट, केरल
  7. मद्रास विश्वविद्यालय - फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट, चेन्नई, तमिलनाडु
  8. अन्नामलाई विश्वविद्यालय - फिजिकल एजुकेशन और स्पोट्स साइंस डिपार्टमेंट, चिदंबरम, तमिलनाडु
  9. अलगप्पा विश्वविद्यालय - फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट कराईकुडी, तमिलनाडु
  10. उस्मानिया विश्वविद्यालय - फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट, हैदराबाद
  11. राजस्थान विश्वविद्यालय - फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट,जयपुर, राजस्थान

ये भी पढ़ें-इंडिया पोस्ट में 10वीं पास 44000 पदों पर जल्द करें आवेदन,आज है आखिरी तारीख

Best Colleges in Bihar list of best college and universities in india
Advertisment
Advertisment