Advertisment

Top Medicine College in India: मेडिसिन कोर्स के लिए बेस्ट हैं ये कॉलेज, करियर हो जाएगा सेट

Top Medicine College in India: अगर आप भारत के बेस्ट कॉलेजों से मेडिसिन का कोर्स करना चाहते हैं और सारी डिटेल्स जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में आपको सभी जानकारी मिलेगी.

author-image
Priya Gupta
New Update
Best Medicine College

Photo-social media

Advertisment

Best Medicine College: मेडिकल फील्ड में कई ऐसे कोर्स हैं जिसमें अच्छा करियर, अच्छा कोर्स, अच्छा फ्यूचर और अच्छा पैकेज होता है. मेडिकल में नर्सिंग,एमबीबीएस और मेडिसीन जैसे कोर्स काफी पॉपुलर हैं, ऐसे में मेडिसिन कोर्स करने के लिए अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेना बेहद जरूरी है. जहां पर आप अपने सपनों की उड़ान भर सके. अगर आप भारत के बेस्ट कॉलेजों से मेडिसिन का कोर्स करना चाहते हैं और सारी डिटेल्स जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में आपको सभी जानकारी मिलेगी.

ये कॉलेज आपके लिए हो सकते हैं बेस्ट

Jamia Hamdard- जामिया हमदर्द, नई दिल्ली, भारत में स्थित एक प्रतिष्ठित हायर एजुकेशन इंस्टीटयूट है, जिसकी स्थापना 1989 में हुई थी. इसे सरकार द्वारा वित्तपोषित विश्वविद्यालय के रूप में मान्यता प्राप्त है और इसका आधिकारिक उद्घाटन भारत के तत्कालीन प्रधान मंत्री राजीव गांधी ने किया था. एनआईआरएफ रैंकिंग में नंबर 1 पर है. 

NIPER Hyderabad- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, हैदराबाद (NIPER हैदराबाद), भारत में फार्मास्युटिकल साइंस में एक्पर्टिज रखने वाला एक सरकारी  विश्वविद्यालय है. Chemicals and Fertilizers मंत्रालय द्वारा शासित सात संस्थानों में से एक है. NIPER हैदराबाद फार्मास्युटिकल साइंस में स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट कोर्सेस कराता है और राष्ट्रीय महत्व का संस्थान होने का गौरव रखता है, जो भारतीय फार्मास्युटिकल क्षेत्र के भीतर मानव संसाधन विकास में महत्वपूर्ण योगदान देता है.

BITS Pilani-बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी (BITS Pilani) पिलानी, राजस्थान, यह एक प्रतिष्ठित प्राइवेट डीम्ड विश्वविद्यालय है, जिसका ज़ोर इंजीनियरिंग और साइंस में हायर एजुकेशन और रिसर्च पर है. यह भारत के उन पहले 6 संस्थानों में से एक था, जिन्हें प्रतिष्ठित इंस्टीट्यूशन ऑफ़ एमिनेंस का दर्जा मिला था. 2012 तक, BITS पिलानी की स्वीकृति दर 1.47% थी, जो इसे दुनिया भर में सबसे चुनिंदा तकनीकी विश्वविद्यालयों में से एक बनाती है.

JSSMVP- जगद्गुरु डॉ. श्री शिवरात्रि राजेंद्र महास्वामीजी द्वारा 1954 में स्थापित जेएसएस महाविद्यापीठ (JSSMVP) बहुत ही फेमस शैक्षणिक संस्थान है. यहां पर  इंजीनियरिंग, मेडिकल, डेंटल, फार्मेसी और लॉ जैसे कोर्सेस कराए जाते हैं.

Institute of Chemical Technology-भारत के मुंबई में स्थित सार्वजनिक डीम्ड विश्वविद्यालय, इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी (ICT), केमिकल इंजीनियरिंग, केमिकल टेक्नोलॉजी और फार्मास्युटिकल साइंस में एक्सपर्टिज रखता है. इस यूनिवर्सिटी को 1933 में स्थापित किया था, जिसे 2008 में डीम्ड विश्वविद्यालय का दर्जा मिला.इसने 2023 में पांचवां, 2022 में सातवां और 2021 में NIRF फार्मेसी श्रेणी में पांचवां स्थान प्राप्त किया. अगर आप मेडिसिन कोर्स करना चाहते हैं तो आईसीटी आपके लिए अच्छा कोर्स बन सकता है.

ये भी पढ़ें-10वीं पास के लिए निकली रक्षा मंत्रालय की यंत्र इंडिया लिमिटेड में अप्रेंटिस की नौकरी, अभी भरें फॉर्म

ये भी पढ़ें-school holiday: बिहार के स्कूलों में छठ पूजा के लिए बढ़ी छुट्टियां, इस दिन से क्लासेस शुरू होंगी

education medical medical courses Education News Hindi Medical Course Medical Courses In India
Advertisment
Advertisment