UGC NET Notification 2024: यूजीसी नेट परीक्षा का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिन्हें जनवरी की परीक्षा देनी है वे ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 दिसंबर 2024 है. यूजीसी नेट दिसंबर 2024 सेशन की परीक्षा की आयोजन 1 जनवरी 2025 से 19 जनवरी 2025 तक चलेगी.
यूजीसी नेट की परीक्षा ऑनलाइन मोड (सीबीटी) में होगा. फीस पेमेंट करने की आखिरी तारीख 11 दिसंबर 2024 है. आवेदन फॉर्म भरने के बाद अगर कोई सुधार करना चाहते हैं तो इसके लिए एप्लीकेशन एडिट करने की लास्ट डेट 13 दिसंबर 2024 है. देश भर के यूनिवर्सिटी और अन्य शिक्षा संस्थानों में जूनियर प्रोफेसर फेलोशिप (जेआरएफ) व असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए यूजीसी नेट की परीक्षा ली जाती है.
यूजीसी नेट एग्जाम में बदलाव
यूजीसी नेट की परीक्षा साल में दो बार ली जाती है. जून-जुलाई सत्र और जनवरी-फरवरी में ली जाती है. यूजीसी नेट सत्र से पीएचडी डिग्री कोर्स में दाखिले के लिए भी इसके स्कोर का इस्तेमाल होने लगा है.इस साल से यूजीसी नेट (UGC NET) परीक्षा में दो नए विषय जोड़े गए हैं,डिजास्टर मैनेजमेंट और आयुर्वेद बायोलॉजी. यानी इस बार यूजीसी नेट परीक्षा 83 विषयों के बदले 85 विषयों में होगी.
कौन दे सकता है यूजीसी नेट एग्जाम
इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को किसी भी विषय में मास्टर डिग्री चाहिए और साथ ही कम से कम 55 फीसदी अंक होने चाहिए. इसके अलावा जिन्होंने चार साल का ग्रेजुएशन किया है वे यूजीसी नेट एग्जाम दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें-Fact: क्या आप बता सकते हैं कि वह कौन सा जीव है जो खुद ही मेल से फीमेल बन सकता है?
ये भी पढ़ें-Sarkari Naukri 2024: राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 20 नवंबर, जल्द करें अप्लाई
ये भी पढ़ें-IIT दिल्ली में इंग्लिश इंस्ट्रक्टर के लिए निकली नौकरी, 75000 होगी सैलरी, पढ़ें डिटेल्स