UGC NET December 2024: यूजीसी नेट एजेंसी (NTA) की ओर से यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया खत्म होने वाली है. जिन्होंने अबतक आवेदन नहीं किया है वे जल्द कर लें. एप्लीकेशन की प्रक्रिया 10 दिसंबर को बंद हो जाएगी. जिन्होंने आवेदन नहीं किया है उनके पास केवल 1 दिन का समय है. उम्मीदवार एनटीए की वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 19 नंवबर 2024 को शुरू की गई है.
यूजीसी नेट की परीक्षा की तारीखों की भी घोषणा कर दी गई है. परीक्षा 1 से 19 जनवरी तक की जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने जून 2024 परीक्षा में हिस्सा लिया था. उन्हें दिसंबर की परीक्षा में शामिल होने के लिए दोबारा रजिस्ट्रेशन कराना होगा. यूजीसी नेट की परीक्षा साल में दो दो बार होती है. मई-जून और दिसंबर-जनवरी. जिसकी जैसी तैयारी होती है उसके हिसाब से वे एग्जाम दे सकते हैं. यूजीसी नेट परीक्षा की तैयारी के लिए
UGC NET December 2024: ऐसे करें आवेदन
- ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाना होगा.
- अब होम पेज पर दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको अपनी डिटेल्स डालकर रजिस्टर करना होगा.
- अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा और फीस जमा करनी होगी.
- इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करना होगा.
यूजीसी नेट आवेदन फॉर्म भरने के बाद करेक्शन के बाद 12 से 13 दिसंबर 2024 तक का समय दिया जाएगा. यूजीसी नेट की परीक्षा प्रोफेसर औऱ रिसर्च में जाने वाले उम्मीदवारों के लिए की जाती है. इस परीक्षा में लाखों उम्मीदवार शामिल होते हैं. अगर आप नेट एग्जाम पास करते हैं तो आपके पास आपके पास प्रोफेसर बनने का मौका है. वहीं अगर आप जेआरएफ पास करते हैं तो रिसर्च में जाने का मौका मिलता है. रिसर्च के लिए सरकार की तरफ से आपको पैसे से भी मदद की जाती है.
ये भी पढ़ें-IIT BHU Campus Placement: इतने छात्रों को मिला शानदार जॉब ऑफर, हाइएस्ट 1.65 करोड़ का पैकेज
ये भी पढ़ें-KVS Admission: एक केंद्रीय विद्यालय से दूसरे में ट्रांसफर कैसे मिलता है? जानिए केवीएस के ये नियम
ये भी पढ़ें-बिहार के अतुल को अमेरिका में मिली 2.5 करोड़ की नौकरी, एक लड़की बनी मोटिवेशन