नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 17 अक्टूबर को यूजीसी नेट 2024 जून सेशन के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं. यह परीक्षा 24 अगस्त से 5 सितंबर के बीच देशभर में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की गई थी.इस बार कुल 83 विषयों के लिए पात्रता परीक्षा हुई. खास बात यह है कि डॉ. अमित कुमार निरंजन ने 8 विभिन्न विषयों में सफलता हासिल की है.
8 कई विषयों में यूजीसी नेट परीक्षा को पास किया
डॉ. अमित कुमार निरंजन कानपुर, उत्तर प्रदेश के निवासी हैं. उन्होंने अपने अकादमिक करियर की शुरुआत कॉमर्स और इकोनॉमिक्स से की और 2010 में इन विषयों में यूजीसी नेट की परीक्षा पास की. इसके बाद उन्होंने पॉलिटिकल साइंस (2019), सोशियोलॉजी (2020), मैनेजमेंट (2012), एजुकेशन (2015) और हाल ही में टूरिज्म एंड मैनेजमेंट में भी सफलता प्राप्त की है. कुल मिलाकर, उन्होंने 8 कई विषयों में यूजीसी नेट परीक्षा को पास किया है.
उनके पास कई उपलब्धियां हैं
डॉ. अमित शिक्षा के क्षेत्र में एक विशेषज्ञ माने जाते हैं. उनके पास 8 अलग-अलग विषयों में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री है. उनका नाम ग्लोबल रिकॉर्ड और भारत बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है, जो उनकी उपलब्धियों का प्रमाण है. 2023 में उन्हें पद्मश्री पुरस्कार के लिए भी नामित किया गया था, और वे 'UP गौरव सम्मान' सहित कई अन्य पुरस्कारों से भी नवाज़े जा चुके हैं.
अमति की पढ़ाई
डॉ. अमित ने कानपुर विश्वविद्यालय से बिजनेस और कॉर्सम जनरल में एमफिल की डिग्री ली है. इसके बाद, उन्होंने आईआईटी कानपुर से 2015 में इकोनॉमिक्स में पीएचडी की डिग्री हासिल की. वे दूसरी बार पीडीएडी कर रहे हैं, जिससे उनकी पढ़ाई के प्रति गहरी रुचि का पता चलता है. डॉ. अमित का योगदान केवल अपनी पढ़ाई तक सीमित नहीं है. वे अब तक लगभग 5000 शिक्षकों को ट्रेंड कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें-CA Final admit card 2024: सीए फाइनल परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड
ये भी पढ़ें-IIT JAM 2025: आईआईटी जैम के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट आज, जल्द करें jam2025.iitd.ac.in पर अप्लाई
ये भी पढ़ें-Uttarakhand NMMS 2025: उत्तराखंड एनएमएमसी स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन