UGC NET final Answer Key: NTA ने यूजीसी नेट परीक्षा का फाइनल आंसर-की जारी कर दिया है. यूजीसी नेट परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ugcnet.nta.ac.in पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं. फाइनल आंसर-की से उम्मीदवार अपने नंबरों का मिलान कर सकते हैं. पॉलिटिकल साइंस, सोशोलॉजी, म्यूजिक, कॉमर्स, फिलॉस्फी समेत कई विषयों के प्रश्न ड्रॉप किए गए हैं. लंबे समय के इंतजार के बाद फाइनल आंसर-की जारी कर दिया गया है.
अब जल्द जारी होगा रिजल्ट
ऐसे में उन्हें रिजल्ट के साथ साथ फाइनल आंसर-की का भी इंतजार था. परीक्षार्थी आंसर-की ugcnet.nta.ac.in पर जाकर चेक कर सकेंगे. यूजीसी नेट के परीक्षार्थी कई दिनों से सोशल मीडिया पर रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे थे.एनटीए व यूजीसी को टैग कर देरी पर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं. हालांकि अब फाइनल आंसर-की जारी होने के बाद रिजल्ट जल्द ही जारी होने की उम्मीद है.
इस दिन शुरू हुई थी परीक्षा
एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच जून सेशन की यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन किया था.इससे पहले जून सत्र की यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 18 जून 2024 को किया गया था लेकिन पेपर लीक होने के संदेह पर इसे रद्द कर दिया गया था. यूजीसी नेट की परीक्षा देश भर के विश्वविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में जूनियर प्रोफेसर फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए आयोजित किया जाता है, इस बार से पीएचडी में एंट्रेंस के तौर पर भी यूजीसी नेट स्कोर स्वीकार किया जाना है.
ये भी पढ़ें-PM Internship Scheme Portal: आज से शुरू होगी पीएम इंटर्नशिप के लिए आवेदन, इन डॉक्यूमेंट को रखें तैयार
ये भी पढ़ें-Nobel Prize 2024: साउथ कोरिया की राइटर हान कांग को मिला साहित्य का नोबेल प्राइज, इतनी मिलती है राशि
ये भी पढ़ें-जामिया मिलिया इस्लामिया बीएड कोर्स के लिए आवेदन शुरू, इस लिंक jmicoe.in से भरे फॉर्म