UGC NET Result 2024: लाखों उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो चुका है. एनटीए ने यूजीसी नेट का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. स्कोरकार्ड चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तारीख डालकर सबमिट करना होगा. इस परीक्षा में कुल 11,21,225 कैंडिडेट ने अपना रजिस्ट्रेशन किया था.
टोटल में से केवल 6,84,224 कैंडिडेट ही परीक्षा में शामिल हुए थे. जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए केवल 4,970 कैंडिडेट ने ही क्वालिफाइड किया है. वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए कुल 53,694 उम्मीदवारों ने ही परीक्षा पास की है. पीएचडी के लिए कुल 1,12,070 कैंडिडेट ने क्वालिफाइड किया है.
UGC NET Result 2024: कैंडिडेट रिजल्ट कैसे चेक करें
- सबसे पहले कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाना होगा.
- इसके बाद कैंडिडेट को होम पेज पर यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको लॉगिन डिटेल्स डालनी होगी.
- अब आपकी स्क्रीन पर आपका रिजल्ट ओपन हो जाएगा.
- अब आप अपना रिजल्ट डाउनलोड कर लीजिए.
- भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंट आउट लेना न भूलें.
यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 21 अगस्त 2024 से 5 सितंबर 2024 तक किया गया था. परीक्षा का आयोजन सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) के माध्यम से किया गया था. परीक्षा का आयोजन 83 विषयों के लिए किया गया था. परीक्षा का आयोजन पूरे देश के 280 शहरों में किया गया था.
ये भी पढ़ें-पंजाब एंड सिंध बैंक में अपरेंटिस के पदों पर भर्ती, punjabandsindbank.co.in पर करें अप्लाई
ये भी पढ़ें-UPPSC Recruitment 2024: यूपी में निकली कई विभागों में बंपर भर्ती,ऐसे मिलेगी ये सरकारी नौकरी
ये भी पढ़ें-Haryana Job Fair 2024: हरियाणा में लगने वाला है रोजगार मेला, इन डॉक्यूमेंट्स के साथ ऐसे करें आवेदन
ये भी पढ़ें-Current Affairs: झारखंड भारत के 28वें राज्य के रूप में किस वर्ष बना था? दीजिए इन सवाल का जवाब