Advertisment

UGC NET Result 2024 LIVE: कल जारी होगा यूजीसी नेट का रिजल्ट, एनटीए ने दी जानकारी

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एनटीए के ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें. इसके अलावा Newsnation के लाइव ब्लॉग के साथ बने रहे. यहां आपको सभी जानकारी मिल जाएगी.

author-image
Priya Gupta
एडिट
New Update
UGC NET 2024

Photo-social media

Advertisment

UGC NET Result 2024 Link: यूजीसी नेट की परीक्षा का लाखों उम्मीदवारों को इंतजार है. फाइनल आंसर-की जारी होने के बाद अब परिणाम भी कभी भी जारी किए जा सकते हैं. हालांकि रिजल्ट जारी करने की कोई डेट नहीं घोषित की गई है. ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एनटीए के ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें. इसके अलावा Newsnation के लाइव ब्लॉग के साथ बने रहे. यहां आपको सभी जानकारी मिल जाएगी. 

  • Oct 17, 2024 18:40 IST
    यूजीसी नेट पास करने के लिए चाहिए इतना नंबर


    यूजीसी नेट परीक्षा को पास करने के लिए उम्मीदवारों को दोनों पेपरों में कुल मिलाकर कम से कम 40 प्रतिशत नंबर (आरक्षित श्रेणियों के लिए 35%) प्राप्त करने होंगे. इसके अलावा, उन्हें जूनियर रिसर्च फ़ेलोशिप (JRF) या सहायक प्रोफेसर की भूमिका के लिए पात्र होने के लिए परीक्षा में उपस्थित होने वाले टॉप 6 प्रतिशत में रैंक करना होगा.

     



  • Oct 17, 2024 18:36 IST
    रिचर्स और प्रोफेशर के लिए होती है ये परीक्षा

    यूजीसी नेट ई-सर्टिफिकेट राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा यूजीसी नेट परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को जारी किया जाता है. यह भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) जैसे पदों के लिए पात्रता के प्रमाण के रूप में कार्य करता है.



  • Oct 17, 2024 13:46 IST
    एनटीए ने बताया कब जारी होगा रिजल्ट



  • Oct 16, 2024 18:38 IST
    आखिर कब जारी होगा यूजीसी नेट रिजल्ट

    NTA ने अभी तक UGC NET रिजल्ट की तारीख और समय की घोषणा नहीं की है. हालांकि, जल्द ही इसके घोषित होने की उम्मीद है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एनटीए की वेबसाइट और इस लाइव ब्लॉग पर बने रहे. 



  • Oct 16, 2024 18:10 IST
    वेबसाइट पर न खुले तो कहां देखें UGC NET का रिजल्ट

    ugcnet.nta.ac.in

    - nta.ac.in

    - ugcnet.ntaonline.in 

    - DigiLocker app

    - UMANG app



  • Oct 16, 2024 18:08 IST
    साल में दो बार आयोजित होती है परीक्षा

    जीसी नेट परीक्षा वर्ष में दो बार जून और दिसंबर में जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF), असिस्टेंट प्रोफेसरशिप और पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. यह परीक्षा 18 जून को पूरे भारत में 317 से अधिक शहरों में दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी और इसमें 9 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे.

     



  • Oct 16, 2024 18:07 IST
    UGC NET final Answer key: इस लिंक से डाउनलोड करें फाइनल आंसर-की


  • Oct 16, 2024 14:13 IST
    यहां जारी होगा रिजल्ट

    जारी होने पर, UGC NET जून 2024 परिणाम लिंक UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट - ugcnet.nta.ac.in पर उपलब्ध कराया जाएगा. परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि सहित लॉगिन क्रेडेंशियल की मदद से UGC NET 2024 जून परीक्षा स्कोरकार्ड की जांच और डाउनलोड कर सकेंगे.



  • Oct 16, 2024 12:50 IST
    UGC NET Result 2024: ऐसे चेक करें यूजीसी नेट का रिजल्ट

    उम्मीदवार सबसे पहले ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.

    इसके बाद UGC NET 2024 जून परिणाम के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

    क्रेडेंशियल डालें - रोल नंबर और पंजीकरण संख्या दर्ज करें. 

    फिर सबमिट करें और UGC NET जून 2024 परिणाम डाउनलोड करें.



  • Oct 16, 2024 12:45 IST
    इन वेबसाइट पर करें चेक

    nta.ac.in, 
    ugcnet.nta.ac.in



education UGC NET UGC NET Result Education News Hindi UGC NET Results CSIR UGC NET exam
Advertisment
Advertisment