UGC NET Result 2024 Link: यूजीसी नेट की परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो चुका है. फाइनल आंसर-की जारी होने के बाद अब परिणाम जारी कर दिए गए हैं. इस एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हं. इसके अलावा Newsnation के लाइव ब्लॉग के साथ बने रहे. यहां आपको सभी जानकारी मिल जाएगी.
-
Oct 18, 2024 10:52 ISTपास होने के लिए चाहिए इतने नंबर
सामान्य या अनारक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को परीक्षा पास करने के लिए कम से कम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने चाहिए, जबकि आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को UGC NET जून सत्र की परीक्षा पास करने के लिए न्यूनतम 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करने चाहिए. UGC NET स्कोर का उपयोग जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) प्रदान करने, भारतीय विश्वविद्यालयों में सहायक प्रोफेसरों की नियुक्ति करने और पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश देने के लिए किया जाएगा.
-
Oct 18, 2024 10:52 ISTइस दिन आयोजित हुई थी परीक्षा
जून सत्र के लिए UGC NET 2024 परीक्षा 21 अगस्त से 5 सितंबर तक आयोजित की गई थी. NTA ने इस सत्र में 83 विषयों के लिए UGC NET 2024 परीक्षा आयोजित की थी. उम्मीदवारों को लॉगिन करने और UGC NET 2024 स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए अपना आवेदन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा. NTA ने UGC NET 2024 की फाइनल आंसर-की जारी कर दी है, जो आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.
-
Oct 18, 2024 10:46 ISTइस लिंक से करें चेक
Score Card for UGC – NET June 2024 released
— UGC INDIA (@ugc_india) October 17, 2024
For more details, visit: https://t.co/DyKMoR2dO5#net #UGCNETResult2024 #ugcnet pic.twitter.com/CYBG95J4xw -
Oct 17, 2024 18:40 ISTयूजीसी नेट पास करने के लिए चाहिए इतना नंबर
यूजीसी नेट परीक्षा को पास करने के लिए उम्मीदवारों को दोनों पेपरों में कुल मिलाकर कम से कम 40 प्रतिशत नंबर (आरक्षित श्रेणियों के लिए 35%) प्राप्त करने होंगे. इसके अलावा, उन्हें जूनियर रिसर्च फ़ेलोशिप (JRF) या सहायक प्रोफेसर की भूमिका के लिए पात्र होने के लिए परीक्षा में उपस्थित होने वाले टॉप 6 प्रतिशत में रैंक करना होगा. -
Oct 17, 2024 18:36 ISTरिचर्स और प्रोफेशर के लिए होती है ये परीक्षा
यूजीसी नेट ई-सर्टिफिकेट राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा यूजीसी नेट परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को जारी किया जाता है. यह भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) जैसे पदों के लिए पात्रता के प्रमाण के रूप में कार्य करता है.
-
Oct 17, 2024 13:46 ISTएनटीए ने बताया कब जारी होगा रिजल्ट
NTA will declare the Result of UGC NET June 2024 by 18th october 2024.
— National Testing Agency (@NTA_Exams) October 17, 2024 -
Oct 16, 2024 18:38 ISTआखिर कब जारी होगा यूजीसी नेट रिजल्ट
NTA ने अभी तक UGC NET रिजल्ट की तारीख और समय की घोषणा नहीं की है. हालांकि, जल्द ही इसके घोषित होने की उम्मीद है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एनटीए की वेबसाइट और इस लाइव ब्लॉग पर बने रहे.
-
Oct 16, 2024 18:10 ISTवेबसाइट पर न खुले तो कहां देखें UGC NET का रिजल्ट
ugcnet.nta.ac.in
- nta.ac.in
- ugcnet.ntaonline.in
- DigiLocker app
- UMANG app
-
Oct 16, 2024 18:08 ISTसाल में दो बार आयोजित होती है परीक्षा
जीसी नेट परीक्षा वर्ष में दो बार जून और दिसंबर में जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF), असिस्टेंट प्रोफेसरशिप और पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. यह परीक्षा 18 जून को पूरे भारत में 317 से अधिक शहरों में दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी और इसमें 9 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे.
-
Oct 16, 2024 18:07 ISTUGC NET final Answer key: इस लिंक से डाउनलोड करें फाइनल आंसर-की
-
Oct 16, 2024 14:13 ISTयहां जारी होगा रिजल्ट
जारी होने पर, UGC NET जून 2024 परिणाम लिंक UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट - ugcnet.nta.ac.in पर उपलब्ध कराया जाएगा. परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि सहित लॉगिन क्रेडेंशियल की मदद से UGC NET 2024 जून परीक्षा स्कोरकार्ड की जांच और डाउनलोड कर सकेंगे.
-
Oct 16, 2024 12:50 ISTUGC NET Result 2024: ऐसे चेक करें यूजीसी नेट का रिजल्ट
उम्मीदवार सबसे पहले ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.
इसके बाद UGC NET 2024 जून परिणाम के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
क्रेडेंशियल डालें - रोल नंबर और पंजीकरण संख्या दर्ज करें.
फिर सबमिट करें और UGC NET जून 2024 परिणाम डाउनलोड करें.
-
Oct 16, 2024 12:45 ISTइन वेबसाइट पर करें चेक
nta.ac.in,
ugcnet.nta.ac.in