Union Bank Recruitment 2024: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. जिन्हें बैंक में नौकरी करनी है उनके लिए शानदार मौका है.आवेदन की प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है, और इसकी आखिरी तारीख 17 सितंबर है. इस वैकेंसी के जरिए कुल 500 पदों को भरा जाएगा. यह भर्ती 25 राज्यों के लिए निकाली गई है, जिसमें आंध्र प्रदेश, गुजरात, यूपी, बिहार आदि शामिल हैं. आंध्र प्रदेश में सबसे अधिक 50 पद, गुजरात में 56 पद, कर्नाटक में 40 पद, केरल में 22 पद और यूपी में 61 पद हैं.
क्या होनी चाहिए योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.जिस राज्य में आप आवेदन कर रहे हैं, वहां की स्थानीय भाषा का अच्छा ज्ञान होना चाहिए. शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
आयु सीमा
*सामान्य वर्ग:20 से 28 वर्ष के बीच
एससी/एसटी: 5 साल की छूट दी गई है.
ओबीसी:3 साल की छूट दी गई है.
दिव्यांग उम्मीदवार: 10 साल की छूट दी गई है.
कितनी मिलेगी सैलरी
स्टाइपेंड:अप्रेंटिस को एक वर्ष की अवधि के लिए 15,000 रुपये प्रति माह का स्टाइपेंड मिलेगा।
भत्ता: इस अवधि के दौरान कोई अन्य भत्ता नहीं मिलेगा.
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया के तहत एक ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसमें 100 अंक के ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा में जनरल/फाइनेंशियल अवेयरनेस, जनरल इंग्लिश, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, रीजनिंग एप्टीट्यूड, कंप्यूटर नॉलेज होनी चाहिए. प्रत्येक सेक्शन में 25 अंक के 50 प्रश्न होंगे. आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नोटिफिकेशन को पढ़ने के बाद ही अप्लाई करें.
ये भी पढ़ें-UPSC: यूपीएससी एग्जाम में आधार बेस्ड ऑथेंटिकेशन, सरकार से मिली इजाजत, अन्य एग्जामों में हो सकता है लागू
ये भी पढ़ें-Gate 2025 के लिए कल से शुरु होंगे रजिस्ट्रेशन, यहां जाने एग्जाम की डेट
ये भी पढ़ें-दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए दूसरे राउंड की लिस्ट जारी, 24,000 से अधिक सीटें आवंटित
ये भी पढ़ें-जींस में क्यों होती है छोटी पॉकेट? जानें इसके पीछे की दिलचस्प कहानी