Advertisment

देश में चल रहे 24 फर्जी विश्वविद्यालय, यूजीसी से नहीं मिली है मान्यता

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने ऐसी 24 फर्जी यूनिवर्सिटीज़ की सूची जारी की है। इनमें से ज्यादातर उत्तर प्रदेश में हैं।

author-image
Pradeep Singh
एडिट
New Update
fake university

UGC ने जारी की 24 फर्जी विवि की सूची( Photo Credit : News Nation)

Fake Universities in India List: देश में शिक्षा व्यवस्था की क्या स्थिति है यह  फर्जी विश्वविद्यालयों से समझा जा सकता है। इंटर तक की पढ़ाई के लिए जहां पब्लिक स्कूलों और नर्सरी स्कूलों की बाढ़ है वहीं ग्रेजुएशन स्तर पर फर्जी विश्वविद्यालयों  का जाल बिछा दिखता है। देश के अधिकांश राज्यों में ऐसे कई विश्वविद्यालय फल-फूल रहे हैं जिनकों विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से मान्यता नहीं है। देश में उच्च शिक्षण संस्तानों की कमी के चलते 12वीं पास करने के बाद छात्र कॉलेज और यूनिवर्सिटीज़ में प्रवेश के लिए दर-दर भटकते हैं। ऐसे में उनके गलत संस्थानों में फंसने की संभावना रहती है। लेकिन आनन-फानन में कहीं भी एडमिशन लेने से पहले सतर्क हो जाएं। ऐसे संस्थानों में प्रवेश लेने पर छात्रों का धन, समय और भविष्य खराब हो सकता है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने ऐसी 24 फर्जी  यूनिवर्सिटीज़ की सूची जारी की है। इनमें से ज्यादातर उत्तर प्रदेश में हैं। 

Advertisment

किन शैक्षिक संस्तानों की डिग्री मान्य होती है:

सरकार ने स्कूल के स्तर पर शिक्षा बोर्ड मसलन, CBSE,ISCE,UP BOARD आदि बनाया है। ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए UGCविश्वविद्यालयों को मान्यता देती है। UGCकी मान्यता के लिए बिना यूनिवर्सिटीज़ कोई डिग्री नहीं दे सकती है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग अधिनियम, 1956 (UGC Act 1956) के अनुच्छेद 22(1) के अनुसार- ऐसे विवि जिन्हें केंद्रीय या राज्य अधिनियम (Central or State Act) के तहत स्थापित किया गया हो।

यह भी पढ़ें :केजरीवाल सरकार का बड़ा बयान- अंतरराष्ट्रीय स्तर का होगा दिल्ली शिक्षा बोर्ड; जानें कैसे

या जो यूजीसी एक्ट अनुच्छेद 3 के तहत स्थापित मानित विवि हों। या वे संस्थआन जिन्हें संसदीय अधिनियम (Parliamentary Act) के तहत डिग्री देने का विशेष अधिकार दिया गया हो। इनके अलावा कोई भी संस्थान अपने नाम में न तो यूनिवर्सिटी जोड़ सकते हैं, न ही डिग्री प्रदान कर सकते हैं।

छात्रों के भविष्य सुरक्षित रहे, ऐसे में हम उन सभी 24 विश्वविद्यालयों की सूची नीचे दे रहे हैं जिन्हें UGCसे मान्यता नहीं है :

 

दिल्ली में 7 फर्जी यूनिवर्सिटी

कॉमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, दरियागंज

यूनाइटेड नेशन्स यूनिवर्सिटी

वोकेशनल यूनिवर्सिटी

एडीआर सेंट्रिक ज्यूरिडिकल यूनिवर्सिटी, एडीआर हाउस, 25 राजेंद्र प्लेस

Advertisment

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग

विश्वकर्मा ओपन यूनिवर्सिटी फॉर सेल्फ एंप्लॉयमेंट

आध्यात्मिक विश्वविद्यालय (Spiritual University),रोहिणी

कर्नाटक में 1- बडागानवी सरकार वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसायटी, बेलगाम

केरल में 1- सेन्ट जॉन यूनिवर्सिटी, कृष्णाटम्

महाराष्ट्र में 1- राजा अरेबिक यूनिवर्सिटी, नागपुर

पश्चिम बंगाल में 2 फर्जी विवि

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन, कोलकाता

इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन एंड रिसर्च, कोलकाता

उत्तर प्रदेश में 8 फर्जी विवि

वारणसेय संस्कृत विवि, वाराणसी

महिला ग्राम विद्यापीठ/विवि (Womens' University),प्रयागराज

गांधी हिन्दी विद्यापीठ, प्रयागराज

नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कॉम्प्लेक्स होम्योपैथी, कानपुर

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस यूनिवर्सिटी (ओपन यूनिवर्सिटी), अलीगढ़

उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय, मथुरा

महाराणा प्रताप शिक्षा निकेतन विश्वविद्यालय, प्रतापगढ़

इंद्रप्रस्थ शिक्षा परिषद्, नोएडा फेज-2

ओडिशा में 2 फर्जी विवि

नव भारत शिक्षा परिषद्, राउरकेला

नॉर्थ ओडिशा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, मयूरभंज

HIGHLIGHTS

  • UGCकी मान्यता के लिए बिना यूनिवर्सिटीज़ नहीं दे सकती हैं डिग्री 
  • विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने जारी की 24 फर्जी  यूनिवर्सिटीज़ की सूची  
  • दिल्ली में चल रहे 7 फर्जी यूनिवर्सिटी
UGC Alert University Grant Commission Fake Universities in India List UGC Act 1956
Advertisment
Advertisment