Delhi University Admissions: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) में एक ऐसा कोर्स है जिसमें स्टूडेंट्स का इंट्रेस्ट काफी बढ़ गया है. पिछले कई सालों से इंग्लिश (ऑनर्स) English (Hons.) में स्टूडेंट्स की रुचि बढ़ती जा रही है. इसी वजह से डीयू में ये कोर्से ग्रेजुएशन के लिए सबसे ज्यादा डिमांडिंग कोर्स बन चुका है. बता दें, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंग्लिश ऑनर्स कोर्स के लिए अब तक 92,3469 आवेदन प्राप्त हुए हैं. Under Graduate Courses के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 31 मई की रात से शुरू हो चुकी है जिसकी रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 14 जून है. बता दें कि इस कोर्स का पहला कट-ऑफ लिस्ट 20 जून को जारी किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: JKBOSE 11th Result 2019 Declared at jkbose.ac.in: जम्मू-कश्मीर 11वीं रेगुलर एग्जाम का रिजल्ट हुआ डिक्लेयर, यहां करें चेक
इंग्लिश के अलावा, राजनीति विज्ञान (political Science), बीए कार्यक्रम (BA), अर्थशास्त्र (Economics) और इतिहास (History) में सबसे अधिक मांग के रूप में उभर
रहे अन्य कोर्सेज में शामिल हैं. सामान्य पैटर्न के अनुसार, साइंस विषय (Science) में लोग ज्यादा इंट्रेस्ट नहीं ले रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले साल भी, इंग्लिश ऑनर्स में 1,26,327 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन हुआ था. जिसके साथ ही ये कोर्से सबसे ज्यादा डिमांड वाला कोर्स बन गया था. बता दें, DU की 63 कॉलेज में करीब 48 कोर्सेज के करवाए जाते हैं.
यह भी पढ़ें: JIPMER Result 2019 Declared: रिजल्ट हुआ जारी, MBBS की मेरिट लिस्ट यहां करें चेक
दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, राजनीति विज्ञान में 83,504 आवेदन प्राप्त हुए हैं, बीए प्रोग्राम को 80,967 रजिस्ट्रेशन हासिल हुए हैं. अर्थशास्त्र को 80,277 आवेदन प्राप्त हुए हैं और इतिहास को अब तक 76,635 रजिस्ट्रेशन हासिल हुए हैं.
ऐसे करें दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन
1. सबसे पहले आप डीयू की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर UG Admission Portal खोलें.
2. पोर्टल पर जाकर सबसे पहले स्टूडेंट मांगी गई जानकारियां देकर अपना रजिस्ट्रेशन करें.
3. यहां स्टूडेंट अपना मेल आईडी और पासवर्ड जेनरेट होता है, इसे आपको सुरक्षित रखना होगा.
4. पहले स्टेप में फॉर्म भरते ही आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप सीबीएसई बोर्ड के स्टूडेंट थे.
5. आपने yes का विकल्प चुना तो आपसे रोल नंबर मांगा जाएगा. इसे डालते ही आपकी एकेडमिक जानकारी भर जाएगी.
6. दूसरे बोर्ड के स्टूडेंट सभी पर्सनल और एकेडमिक जानकारियां अपने आप भरेंगे.
7. मांगे गए फार्मेट में सभी दस्तावेज अपलोड करें, अंत में फॉर्म री चेक करके फीस जमा कर दें.
HIGHLIGHTS
- पिछले कई सालों से इंग्लिश (ऑनर्स) English (Hons.) में स्टूडेंट्स की रुचि बढ़ती जा रही है.
- इसी वजह से डीयू में ये कोर्से ग्रेजुएशन के लिए सबसे ज्यादा डिमांडिंग कोर्स बन चुका है.
- Under Graduate Courses के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 31 मई से शुरू हो चुका है.
Source : News Nation Bureau