DU Admission 2024: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के नतीजे जारी होने वाले हैं. इससे पहले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने स्टूडेंट्स की सहुलियत के लिए हेल्प लाइन नंबर किया है. दिल्ली यूनिवर्सिटी में यूजी-पीजी कोर्स में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ऐसे में छात्रों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए एबीवीपी ने मदद करने के लिए हेल्प लाइन जारी किया है.
अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन लेने वाले छात्र 8188830088, 7827994163, 8957646572, और 88256149 पर संपर्क कर सकते हैं. जल्द ही सीयूईटी का रिजल्ट जारी होने वाला है.
UG-PG वाले स्टूडेंट्स यहां कर सकते हैं संपर्क
वहीं पीजी कोर्सेस में एडमिशन लेने वाले 9810850652 और 9667874087 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर के सहायता प्राप्त कर सकते हैं. एबीवीपी दिल्ली राज्य सचिव ने कहा है कि अब दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया चल रही है और हम छात्रों के सामने आने वाली चुनौतियों को पहचानते हैं. हमने देश भर में छात्रों को सहायता प्रदान करने के लिए हेल्पलाइन शुरू किया है. दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश की शुरुआत के साथ ही उपलब्ध कराई गई थीं. 29 मई से ही दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है.
ऐसे करें एडमिशन के लिए आवेदन
दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने अंडरग्रेजुएट (UG) कोर्सेज में प्रवेश के लिए कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. एडमिशन के लिए तीन चरण से गुजरना पड़ता है, ऑनलाइन आवेदन करना होगा, फिर अपना प्रिफेरेंस भरना होगा और अलोकेशन कम एडमिशन होगा. जो स्टूडेंट्स सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा में उपस्थित होने वाले सभी छात्र आधिकारिक वेब पोर्टल- ugadmission.uod.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
DU CSAS UG Registration 2024: ऐसे करें अप्लाई
दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) की आधिकारिक वेबसाइट ugadmission.uod.ac.in पर जाना होगा.
अब होम पेज पर ‘New Registration’ लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें.
आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
अब आवेदन फीस का भुगतान करें और फॉर्म को सबमिट कर लें.
एजुकेशन न्यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहे Newsnation के साथ.
ये भी पढ़ें-Career Option: भीड़ से रहना चाहते हैं अलग, तो करियर के लिए चुने ये सबसे डिमाडिंग कोर्स, लाइफ हो जाएगी सेट
ये भी पढ़ें-UPPSC Calendar : यूपी भर्ती परीक्षाओं का नया कैलेंडर जारी, जानें कब होगी कौन सी सरकारी परीक्षा
Source :News Nation Bureau