Delhi University Admissions 2020: पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिले आज से होंगे शुरू

दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से बताया गया है कि एंट्रेंस बेस्ड पीजी पाठ्यक्रमों के लिए पहली मेरिट लिस्ट के आधार पर छात्र 23 नवंबर तक एडमिशन फीस भर कर दाखिला ले सकते हैं.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Delhi University

DU Admissions 2020: पोस्ट ग्रेजुएट में दाखिले आज से होंगे शुरू( Photo Credit : फ़ाइल फोटो)

Advertisment

दिल्ली विश्वविद्यालय में पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के लिए पहली मेरिट लिस्ट आज जारी की जाएगी. एडमिशन लेने के इच्छुक छात्र आज से पहली मेरिट लिस्ट के आधार पर अपने पसंदीदा पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसकी आखिरी तारीख 20 नवंबर है. दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से बताया गया है कि एंट्रेंस बेस्ड पीजी पाठ्यक्रमों के लिए पहली मेरिट लिस्ट के आधार पर छात्र 23 नवंबर तक एडमिशन फीस भर कर दाखिला ले सकते हैं. दाखिला प्रक्रिया पूरी होने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय इस वर्ष दिसंबर से पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों के लिए कक्षाएं शुरू कर सकता है.

यह भी पढ़ें: Commonwealth Scholarship की मदद से करें यूके में पढ़ाई, यहां जानें पूरी Details

दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए संशोधित पोस्ट ग्रेजुएशन के एंट्रेंस और मेरिट आधारित एडमिशन इस वर्ष दिसंबर तक पूरे किए जा सकेंगे. दिसंबर में दाखिला प्रक्रिया पूरी होने के उपरांत नए सत्र की कक्षाएं प्रारंभ हो सकेंगी. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा आधारित 61 पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिले के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षाओं के क्वेश्चन-पेपर और प्रोविजिनल 'आंसर की' जारी कर चुका है.

दिल्ली विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (डीयूईटी) 2020 के अंतर्गत इन 61 पीजी कोर्सेज की प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवार प्रश्न-पत्र के साथ-साथ एजेंसी द्वारा जारी की गयी प्रोविजिनल 'आंसर की' परीक्षा पोर्टल पर विजिट करके देख सकते हैं. इसके साथ ही, एजेंसी ने जारी की गयी प्रोविजिनल आंसर की को लेकर आपत्तियां, यदि कोई हों तो, भी आमंत्रित की थी.

यह भी पढ़ें: CTET Exam date 2020: इस दिन होगी सीटीईटी परीक्षा, नई डेट का ऐलान 

दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय के पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन लेने के इच्छुक छात्र 25 नवंबर से 27 नवंबर तक दूसरी मेरिट लिस्ट के अनुसार एडमिशन ले सकते हैं. यह छात्र 30 नवंबर तक एडमिशन की फीस का भुगतान कर सकते हैं. इसके अलावा विश्वविद्यालय ने आधिकारिक जानकारी देते हुए कहा कि पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट 2 दिसंबर को जारी की जाएगी. इस मेरिट लिस्ट के एडमिशन 4 दिसंबर तक चलेंगे.

Source : IANS/News Nation Bureau

DU admission 2020 delhi university दिल्ली यूनिवर्सिटी
Advertisment
Advertisment
Advertisment