Advertisment

DU एडमिशन: सेंट स्टीफेंस में 99.25% कट-ऑफ, देखें लिस्ट

बीए प्रोग्राम के लिए कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के छात्रों के लिए कट-ऑफ 99 फीसदी है. हिस्ट्री प्रोग्राम के लिए भी कट-ऑफ 99 फीसदी है. यह पिछले साल की तुलना में अधिक है. पिछले साल अर्थशास्त्र और अंग्रेजी पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए कटऑफ 98.75 फीसदी था.

author-image
Shailendra Kumar
New Update
Delhi University Admission

दिल्ली यूनिवर्सिटी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के सेंट स्टीफेंस कॉलेज ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 में एडमिशन के लिए कट-ऑफ लिस्ट जारी कर दी है. बीए और बीएससी ऑनर्स के कई कोर्सेस के लिए कट-ऑफ जारी किए गए हैं. इस बार सेंट स्टीफेंस में बीए (ऑनर्स) इकोनॉमिक्स में सबसे ज्यादा कट-ऑफ गया है. यह जेनरल कैटेगरी के कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए 99.25% है.

यह भी पढ़ें : Good News: भारत में इस कोरोना वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल को फिर से शुरू करने की इजाजत

बीए प्रोग्राम के लिए कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के छात्रों के लिए कट-ऑफ 99 फीसदी है. हिस्ट्री प्रोग्राम के लिए भी कट-ऑफ 99 फीसदी है. यह पिछले साल की तुलना में अधिक है. पिछले साल अर्थशास्त्र और अंग्रेजी पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए कटऑफ 98.75 फीसदी था.

यह भी पढ़ें : Reliance Jio ने लॉन्च किए नए सस्ते क्रिकेट प्लान्स, घर बैठे देखें IPL

डीयू की ओर से जारी कट-ऑफ 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में प्राप्त सर्वश्रेष्ठ चार अंकों के आधार पर होती है. यह फॉर्मूला एक भाषा विषय, एक मुख्य विषय (यदि लागू हो), और बाकी दो विषयों के उच्चतम अंकों के आधार पर होता है. प्रत्येक विषय के लिए मापदंड थोड़ा भिन्न हो सकते हैं. छात्रों को आवेदन करने से पहले प्रॉस्पेक्टस का सावधानी पूर्वक अध्ययन करने की आवश्यकता है.

यह भी पढ़ें : बिहार में मास्क नहीं लगाने वालों पर सख्त सरकार, सितंबर में वसूले 38 लाख

कट-ऑफ के साथ मैच करने वालों स्टूडेंट को एक दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया से गुजरना होगा. इस साल दिल्ली यूनिवर्सिटी ने पिछले तीन सालों में सबसे अधिक 3,53,919 आवेदन प्राप्त किए थे. यह पिछले साल से 1 लाख से अधिक है. पिछले साल 2.5 लाख छात्रों ने स्नातक प्रवेश के लिए आवेदन किया था.

Source : News Nation Bureau

DU admission 2020 delhi university st. stephen bsc hons cut off 2020 st stephen ba hons cut off list st stephen cut off 2020 du st stephen's cut off delhi university cut off 2020
Advertisment
Advertisment