Delhi University: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने साल 2024-25 के लिए एकैडमिक कैलेंडर जारी किया है. इस कैलेंडर में होने वाली परीक्षाओं की तारीखों की जानकारी मिलेगी. कैलेंडर में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स, बी.टेक कोर्स, पांच साल का बीए एलएलबी (ऑर्नस) कोर्स और बीबीए एलएलबी (ऑनर्स) प्रोग्राम शामिल है. यह कैलेंडर सिर्फ सेमेस्टर 1 और सेमेस्टर 2 के लिए ही जारी किया गया है. स्टूडेंट्स डीयू के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं. लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, दिल्ली यूनिवर्सिटी के नए सत्र की क्लासेस 1 अगस्त 2024 को शुरू होगी.
दिल्ली यूनिवर्सिटी गर्मियों की छुट्टियों को बढ़ा दिया है, यानि अब छात्रों की गर्मियों की छुट्टियां 31 जुलाई, 2024 तक हैं. इस संबंध में यूनिवर्सिटी ने कहा था कि साल 2024-25 वर्ष के कैलेंडर को ध्यान में रखते हुए, 2023-24 के एकैडमिक साल की गर्मियों की छुट्टियों को 22 जुलाई 2024 से बढ़ाकर 31 जुलाई, 2024 तक कर दिया गया है.
सेमेस्टर 1 का शेड्यूल
सेमेस्टर 1 की क्लासेस 1 अगस्त, 2024 से शुरू होंगी.
मीड सेमेस्टर ब्रेक 27 अक्टूबर से शुरू होकर 3 नवंबर, 2024 को खत्म होगा.
मीड सेमेस्टर ब्रेक के बाद क्लासेस 4 नवंबर, 2024 को शुरू होगी.
इसके बाद सेमेस्टर 1 की क्लासेस 28 नवंबर को खत्म होगी.
सेमेस्टर 1 की परीक्षाएं 10 दिसंबर, 2024 से शुरू होगी.
सर्दियों की छुट्टियां 29 दिसंबर से लेकर 1 जनवरी, 2024 तक होंगी.
सेमेस्टर-2 का शेड्यूल
सेमेस्टर-2 की कक्षाएं 2 जनवरी, 2025 से शुरू होंगी.
मध्य सेमेस्टर ब्रेक 9 मार्च से 16 मार्च तक होगा.
मध्य सेमेस्टर ब्रेक के बाद कक्षाएं 17 मार्च, 2025 को शुरू होंगी.
इसके बाद सेमेस्टर 2 की कक्षाएं 30 अप्रैल,2025 को खत्म हो जाएंगी.
सेमेस्टर 2 की परीक्षाएं 13 मई, 2025 से शुरू होंगी.
गर्मियों की छुट्टियां 1 जून से लेकर 20 जुलाई, 2025 तक होंगी.
अकैडमिक कैलेंडर 2024-25 ऐसे डाउनलोड करें?
छात्र दिल्ली यूनिवर्सिटी का अकैडमिक कैलेंडर 2024-25 कैसे चेक कर सकते हैं-
सबसे पहले आपको दिल्ली यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in पर जाना जाएं.
इसके बाद होम पेज पर दिए गए लिंक ‘अकैडमिक कैलेंडर शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन’ पर क्लिक करें.
अब आपकी स्क्रीन पर अकैडमिक कैलेंडर खुल जाएगा.
अब आप अकैडमिक कैलेंडर को डाउनलोड कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-UPSC Mains Exam 2024: जानें कब जारी होगा यूपीएससी मेंस एग्जाम की तारीख, सितंबर-अक्टूबर में एग्जाम होने की उम्मीद
ये भी पढ़ें-UPSC Mains Exam 2024: यूपीएससी मेन्स परीक्षा के लिए डीएएफ फॉर्म जारी, लास्ट डेट से पहले करें अप्लाई
Source : News Nation Bureau