DU 7th Cut-Off List 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) ने अंडरग्रेजुएट कोर्सेज (Under Graduate Courses) के लिए सातवीं कट-ऑफ लिस्ट (7th cut off list) अपनी ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in. पर जारी की है. जो स्टूडेंट्स अभी तक डीयू में एडमिशन लेना चाहते हैं और उन्होंने डीयू एडमिशन की परीक्षा दी है, वो डीयू के द्वारा जारी किए गए सातवें कट ऑफ लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं.
सातवें कट ऑफ लिस्ट के जारी होने के साथ ही डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया भी आज से शुरू हो गई है. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया 8 अगस्त को खत्म होगी.
यह भी पढ़ें: 8 साल के राष्ट्रम आदित्य श्रीकृष्ण को सीधे कक्षा 9 में मिलेगा दाखिला! जानें क्यों
इसके पहले डीयू ने छठी लिस्ट जारी की गई थी. जिस पर 1 अगस्त से 3 अगस्त तक एडमिशन की प्रक्रिया जारी थी. सूत्रों का कहना है कि अभी भी डीयू के कई कॉलेजों में सीटें खाली हैं जिस वजह से दिल्ली यूनिवर्सिटी की सातवीं कट ऑफ लिस्ट सामने आई है. इसके साथ ही दिल्ली यूनिवर्सिटी या डीयू (Delhi University) में मैनेजमेंट कोर्सेज (Management courses) के दाखिले के लिए पहली एलॉटमेंट लिस्ट जारी की थी.
यहां से करें चेक (How to check DU 7th Cut off list)
Step-1- दिल्ली यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in पर क्लिक करें.
Step-2- 'Seventh cut-off list' के लिंक पर क्लिक करें.
Step-3- इस पर क्लिक करते ही आपके सामने कट ऑफ लिस्ट सामने आ जाएगी.
यह भी पढ़ें: अब Graduate कहलाने के लिए करनी होगी 4 साल की पढ़ाई, यूजीसी समिति ने की सिफारिश
इन डॉक्यूमेंट्स की जरुरत होगी आपको
- हाई-स्कूल या Class 10th बोर्ड सर्टिफिकेट
- इंटरमीडिएट Class 12th बोर्ड सर्टिफिकेट
- Caste Certificate जाति प्रमाण पत्र (यदि एप्लाइ किया है)
- Income Certificate इनकम सर्टिफिकेट (OBC के लिए)
- Provisional Certificate प्रोविजनल सर्टिफिकेट
- Passport size Photos पासपोर्ट साइज 5 फोटोज
HIGHLIGHTS
- DU ने अंडरग्रेजुएट कोर्सेस मेें एडमिशन के लिए सातवीं कट ऑफ लिस्ट जारी.
- ऐसे चेक करें सातवीं कट ऑफ लिस्ट में अपना नाम.
- एडमिशन में इन डाक्यूमेंट्स की होगी जरुरत.