Advertisment

DU Admissions 2019: मैनेजमेंट कोर्सेस में एडमिशन के लिए First seat Allotment list आज होगा जारी

डीयू ने फिलहाल इन कोर्सेज की रैंक जारी कर दी है. हालांकि सीटें खाली रहने पर दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर से 16 अगस्त को शेड्यूल जारी किया जाएगा.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
DU Admissions 2019: मैनेजमेंट कोर्सेस में एडमिशन के लिए First seat Allotment list आज होगा जारी

DU Admission

Advertisment

Delhi University Admission 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी या डीयू (Delhi University) में मैनेजमेंट कोर्सेज (Management courses) के दाखिले के लिए आज पहली एलॉटमेंट लिस्ट जारी की जानी है. डीयू ने फिलहाल इन कोर्सेज की रैंक जारी कर दी है. हालांकि सीटें खाली रहने पर दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर से 16 अगस्त को शेड्यूल जारी किया जाएगा. 

बता दें, अभी तक दिल्ली यूनिवर्सिटी के मैनेजमेंट कोर्सेज (BMS, BBE और BAFIA) के लिए रैंक जारी नहीं की गई थी. अब रैंक आधारित रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इसके अनुसार, ईशान जैन (Ishan Jain) ने 91.345 अंक लाकर टॉप रैंक हासिल की है जबकि ईशान मित्तल (Ishan Mittal) को दूसरा रैंक मिली है.

यह भी पढ़ें: खुशखबरी, अब पर्मानेंट हो जाएंगे एडहॉक पर पढ़ाने वाले टीचर्स
मैनेजमेंट कोर्सेज के लिए प्रवेश परीक्षा होने के बाद 19 जुलाई को ही रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया गया था. मगर तब से अब तक रैंक बेस्ड रिजल्ट और एंट्रेंस शेड्यूल जारी नहीं किया गया था. जिसके कारण छात्रों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी. अब डीयू प्रशासन ने रैंक आधारित रिजल्ट व शेड्यूल जारी कर दिया है. इसके साथ ही अयोग्य स्टूडेंट्स की लिस्ट भी जारी कर दी गई है.

यह भी पढ़ें: JVVNL Helper-2 परीक्षा रिजल्ट घोषित, इस लिंक पर क्लिक कर जानें अपना परिणाम

डीयू की तरफ से कहा गया है कि यदि इन पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए विद्यार्थियों को किसी भी तरह की परेशानी होती है तो वो सहायता के लिए ईमेल पर संपर्क कर सकते हैं. बता दें कि, डीयू के लगभग 20 कॉलेजों में इन पाठ्यक्रमों की लगभग 1400 सीटें हैं. इनमें बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडी (बीएमएस) की पढ़ाई 9 कॉलेजों में, बीबीई (बैचलर ऑफ बिजनेस इकोनॉमिक्स) की पढ़ाई 9 कॉलेजों व बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (फाइनेंशल इनवेसटमेंट एनॉलिसिस) बीएएफआईए की पढ़ाई दो कॉलेजों में होती है.

ये है एडमिशन का पूरा शिड्यूल

  • 2 अगस्त को पहली आवंटन सूची
  • 3 से 5 अगस्त तक ऑनलाइन दाखिला और फीस पेमेंट
  • 6 अगस्त दोपहर 12 बजे तक फीस पेमेंट करने का अंतिम दिन
  • 7 अगस्त दूसरी आवंटन सूची जारी

यह भी पढ़ें: SSC GD Constable Physical Admit Card 2019 released: एसएससी जीडी कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी

  • 8 से 9 अगस्त ऑनलाइन दाखिला व फीस का भुगतान
  • 10 अगस्त दोपहर 12 बजे तक फीस भुगतान का अंतिम दिन
  • 12 अगस्त को तीसरी आवंटन सूची जारी
  • 13 और 14 अगस्त को ऑनलाइन दाखिला व फीस भुगतान
  • 15 अगस्त दोपहर 12 बजे तक फीस भुगतान की अंतिम तिथि

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट कोर्स में एडमिशन के लिए आज आएगी पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट.
  • मैनेजमेंट कोर्सेज के लिए प्रवेश परीक्षा होने के बाद 19 जुलाई को ही रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया गया था.
  • डीयू की तरफ से किसी भी तरह की परेशानी होने पर स्टूडेंट्स डीयू से इमेल पर संपर्क कर सकते हैं.
University of Delhi Delhi University Admission 2019
Advertisment
Advertisment