DU Admission 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए अपनी छठीं कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है. दिल्ली विश्वविद्यालय में खाली पड़ी सीटों पर अब प्रवेश की प्रक्रिया 1 अगस्त से 3 अगस्त तक जारी रहेगी. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली यूनिवर्सिटी में अभी भी सीटें खाली हैं जिनपर एडमिशन के लिए छठी और सातवीं लिस्ट जारी होनी है. हालांकि सातवीं लिस्ट तब जारी की जाएगी जब छठी लिस्ट में एडमिशन के बाद भी सीटे खाली रहेंगी.
दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) में सोमवार और मंगलवार को अंडरग्रेजुएट कोर्सों (Under-graduate) के लिए एडमिशन (Admissions) की स्पेशल ड्राइव (Special drive) चलाया था.
यह भी पढ़ें: 40 साल बाद BEd का कोर्स बदलेगा, टीचर बनने वालों का सपना होगा साकार
दो दिन की इस स्पेशल ड्राइव में रिजर्व्ड कैटिगरी (Reserved Category) के लिए भी मौका होगा और जिन्होंने पिछली पांच कट ऑफ में एडमिशन न लेकर चांस नहीं मिला है या किसी भी वजह से वो स्टूडेंट्स एडमिशन नहीं ले पाए थे.
यहां से करें चेक (How to check DU 6th Cut off list)
Step-1- दिल्ली यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in पर क्लिक करें.
Step-2- 'Sixth cut-off list' के लिंक पर क्लिक करें.
Step-3- इस पर क्लिक करते ही आपके सामने कट ऑफ लिस्ट सामने आ जाएगी.
यह भी पढ़ें: Navodaya Vidyalaya Samiti: क्लास 6 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें Apply
इन डॉक्यूमेंट्स की जरुरत होगी आपको
- हाई-स्कूल या Class 10th बोर्ड सर्टिफिकेट
- इंटरमीडिएट Class 12th बोर्ड सर्टिफिकेट
- Caste Certificate जाति प्रमाण पत्र (यदि एप्लाइ किया है)
- Income Certificate इनकम सर्टिफिकेट (OBC के लिए)
- Provisional Certificate प्रोविजनल सर्टिफिकेट
- Passport size Photos पासपोर्ट साइज 5 फोटोज
HIGHLIGHTS
- Delhi University की छठी कट ऑफ लिस्ट हुई जारी.
- नीचे दिए स्टेप्स की मदद से चेक करें लिस्ट में अपना नाम.
- छठी लिस्ट से एडमिशन के बाद भी अगर सीटें खाली रहती हैं तो जारी होगी सातवीं कट ऑफ लिस्ट.
Source : News Nation Bureau