DU PG 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने आज, 2 जुलाई को डीयू पीजी (DU PG) सेकेंड सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2024 की घोषणा कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. वे आधिकारिक वेबसाइट pgadmission.uod.ac.in पर जाकर राउंड 2 के लिए DU PG 2024 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे. डीयू पीजी (DU PG) राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट के बाद उम्मीदवारों को अपना CUET 2024 रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि देनी होगी.
6 जुलाई तक सीट अलॉटमेंट स्वीकार करने की तारीख
डीयू एलएलबी 2024 काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार, उम्मीदवार 6 जुलाई तक सीट अलॉटमेंट स्वीकार कर सकेंगे. डीयू एलएलबी 2024 सीट एक्सेप्ट फीस पेमेंट करने की आखिरी तारीख 9 जुलाई है. यदि उम्मीदवार समय सीमा के भीतर एक्सेप्ट फीस का भुगतान करने में असफल रहते हैं तो सीट रद्द कर दी जाएगी. बता दें,दिल्ली विश्वविद्यालय कुल 13,500 पीजी सीटों पर एडमिशन होगी. इनमें नॉन-कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड की सीटें, 120 सीटों वाले तीन बीटेक सिलेबस और 60 सीटों वाले दो बीबीए एलएलबी और बीए एलएलबी सिलेबस शामिल हैं. इसके अलावा, डीयू एमए हिंदू अध्ययन, एमए पब्लिक हेल्थ, एमए चाइनीज स्टडीज, एमए कोरियन स्टडीज, मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स और अन्य जैसे पीजी कोर्स प्रदान करेगा.
नीट पीजी में एडमिशन लेने के लिए सीयूईटी पीजी एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन किया जाता है. इसके अलावा सीयूईटी यूजी परीक्षा के नतीजे फिलहाल घोषित नहीं हुए है. हालांक यूजी एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. जल्द ही सीयूईटी के नतीजे जल्द जारी किए जाएंगे. हालांकि सीयूईटी यूजी के नतीजे 30 जून को जारी होने वाले थे. लेकिन किसी कारण से देरी हो रही है. उम्मीद की जा रही है कि 10 जुलाई को नतीजे घोषित होंगे. लाखों स्टूडेंट्स सीयूईटी रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. रिजल्ट से पहले आंसर-की जारी किया जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट देखें.
एजुकेशन न्यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहे Newsnation के साथ.
ये भी पढ़ें-IBPS Clerk 2024: बैकिंग की तैयारी करने वाले उम्मीदवार जल्द करें अप्लाई, जारी हुआ 6,128 पदों का भर्ती नोटिफिकेशन
ये भी पढ़ें-NEET PG Exam Date: नीट पीजी परीक्षा को लेकर गृह मंत्रालय की बड़ी बैठक, एग्जाम से कुछ देर पहले तैयार होगा पेपर
Source : News Nation Bureau