Advertisment

JMI Admissions 2019: जामिया में शुरू हुई एडमिशन की भागदौड़, ये नए कोर्स किए गए लांच

कैंडिडेट JMI की ऑफिशियल वेबसाइट www.jmicoe.in और www.jmi.ac.in पर जाकर 12 अप्रैल तक फॉर्म भर सकते हैं.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
JMI Admissions 2019: जामिया में शुरू हुई एडमिशन की भागदौड़, ये नए कोर्स किए गए लांच

JMI Admission 2019

Advertisment

JMI Admissions 2019: जामिया मिलिया इस्‍लामिया (Jamia Millia Islamia-JMI) में UG (अंडर ग्रेजुएट), PG (पोस्‍ट ग्रेजुएशन) Ph.D और M.Phil, प्रोग्राम में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुके हैं. हालांकि फिलहाल BTech और BArch की आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है. कैंडिडेट JMI की ऑफिशियल वेबसाइट www.jmicoe.in और www.jmi.ac.in पर जाकर 12 अप्रैल तक फॉर्म भर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: SSC Result 2019: SSC सोमवार को जारी करेगा हिंदी ट्रासलेटर, हिंदी प्राध्यापक का रिजल्ट

वेबसाइट पर फॉर्म के साथ-साथ ई-प्रोस्‍पेक्‍टस भी देख सकते हैं. जामिया (JMI) में UG, PG, Ph.D, M.Phil के अलावा सर्टिफिकेट कोर्सेस के लिए भी एंट्रेंस फार्म भरे जा रहे हैं. कैंडिडेट www.jmicoe.in और www.jmi.ac.in पर विजिट कर कुल 6500 से ज्यादा सीटों के लिए एंट्रेंस फार्म भर सकते हैं. एंट्रेस फार्म 14 मार्च से लेकर 12 अप्रैल तक भरे जाने हैं.

नए प्रोग्राम (New Courses)

इस साल नए प्रोग्राम में जामिया तीन कोर्स लेकर आया है. ये तीनों ही कोर्सेस टूरिजम ऐंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के अंतर्गत संचालित होने हैं.

#1. टूरिजम ऐंड ट्रैवल (एग्जिक्यूटिव प्रोग्राम) (Tourism & Travel - Executive Programme)

#2. मास्टर – होटल मैनेजमेंट (एग्जिक्यूटिव प्रोग्राम) (Masters in Hotel Management - Executive Programme)

यह भी पढ़ें: Admission Alert: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में UG और PG कोर्सेस में एडमिशन के लिए यहां से भरें फार्म

#3. फूड ऐंड बेवरेजेज सर्विसेज में डिप्लोमा (Diploma in Food & Beverage Service)

ये तीनों ही प्रोग्राम सेल्फ फाइनेंस मोड से चलेंगे यानी इनकी फीस जामिया के रेगुलर प्रोग्राम से ज्यादा होगी. इनके अलावा, सेंटर फॉर मैनेजमेंट स्टडीज (Center for Management Studies) और MBA - Entrepreneurship and Family Business ये दोनों भी सेल्फ फाइनेंस कोर्सेस हैं.

Prospectus Download करने के लिए यहां क्लिक करें - Click Here

Direct Registration Link - M.phil, Ph.D Courses - Click Here

Direct Registration Link - UG, PG and other courses - Click Here

ऐसे करें अप्लाई (How To Apply)

Step 1. JMI की ऑफिशियल वेबसाइट http://jmicoe.in/ पर विजिट करें.

Step 2. Admission के अंदर अपना कोर्स चुने, उस लिंक पर क्लिक करें.

Step 3. आपके सामने एक नया पेज ओपेन होगा.

यह भी पढ़ें: येदियुरप्पा ने कारवां की रिपोर्ट को बताया कांग्रेस की गढ़ी कहानी

Step 4. Register Yourself पर Click करें.

Step 5. मांगी गई डिटेल के साथ आगे फार्म फिल कर दें.

नोट - यही सेम प्रॉसेस सभी कोर्स के एंट्रेंस फार्म भरने के लिए उपयोग किया जा सकता है. बस स्टूडेंट्स को चाहिए कि अपने हिसाब से अपना कोर्स चुन लें.

Source : VIKAS KUMAR

jmi admission jmi admission 2019-20 jmi direct registration link jmi admissions in ug pg jmi ug pg admissions jmi admissions jmi prospectus 2019-20
Advertisment
Advertisment
Advertisment