Advertisment

MBBS Admission: 9 साल में भारत में मेडिकल कॉलेजों और सीटों में दो गुना इजाफा, मंत्री ने दिया जवाब

देश में 9 साल के भीतर मेडिकल कॉलेजों और सीटों में दो गुनी से ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज हुई है. कॉलेजों में 71 फीसदी का तो सीटों में 97 फीसदी का इजाफा हुआ है.

author-image
Prashant Jha
New Update
mbbb

MBBS Admission( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

देश में 9 साल के भीतर मेडिकल कॉलेजों और सीटों में दो गुनी से ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज हुई है. कॉलेजों में 71 फीसदी का तो सीटों में 97 फीसदी का इजाफा हुआ है. यानी 2014 से पहले देश में 387 मेडिकल कॉलेज थे. जो बढ़कर 660 कॉलेज हो गए हैं. वहीं, 51,348 सीटें बढ़कर अब 101,043, हो गई हैं. इनमें 52,778 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में सीटें हैं बाकी 48,265 सीटें निजी मेडिकल कॉलेजों में उपलब्ध हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण  राज्य मंत्री भारती प्रवीन पवार ने संसद में पूछे गए एक सवाल के जवाब में दिया.  राज्य मंत्री प्रवीन पवार ने कहा कि इसके अलावा, पीजी सीटों में 110 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. 2014 से पहले पीजी सीटें 31,185 थी जो बढ़ाकर 65,335 सीटें की गई हैं, जिनमें 13,246 डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड (डीएनबी) फैलोशिप ऑफ नेशनल बोर्ड (एफएनबी) पीजी सीटें और 1621 पीजी सीटें फिजिशियन कॉलेज में और सर्जन (सीपीएस) की शामिल हैं.

तमिलनाडु में सबसे ज्यादा कॉलेज और सीटें

राज्य मंत्री ने बताया कि देश में सबसे ज्यादा मेडिकल कॉलेजों और सीटों की बात करें तो तमिलनाडु  पहले नंबर पर आता है. यहां पर 72 मेडिकल कॉलेजों और 11225 मेडिकल सीटें शामिल हैं. यहां के 38 सरकारी कॉलेजों में 5225 सीटें हैं उपलब्ध हैं, जबकि 34 निजी कॉलेजों में 6000 सीटें रखी गई हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र का नाम आता है. यहां पर 64 मेडिकल कॉलेज हैं, इनमें 10295 सीटें हैं. 30 सरकारी कॉलेज में 4925 सीटें और 34 निजी कॉलेज 5370 सीटें उपलब्ध हैं.बात उत्तर प्रदेश की करें तो राज्य में कुल 67 मेडिकल कॉलेजों में 9, 253 सीटें हैं. 35 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 4303 और 32 गैर सरकारी कॉलेजों में 4950 सीटें हैं.

यह भी पढ़ें: तेलंगाना लोक सेवा आयोग ने पेपर लीक के बाद परीक्षा रद्द की, जल्द होगी नई तिथि का ऐलान

गुजरात में सिर्फ इतने कॉलेज और सीटें

इसके बाद  आंध्र प्रदेश में कुल 32 कॉलेजों में मेडिकल की 5635 सीटें हैं. इनमें 13 सरकारी कॉलेजों में 2485 सीटें उपलब्ध हैं. वहीं, 19 प्राइवेट कॉलेजों में 3150 सीटें शामिल हैं. राजस्थान का स्थान पांचवें नंबर आता है. 30 मेडिकल कॉलेजों में 5075 एमबीबीएस सीटें रखी गई हैं.21 सरकारी कॉलेजों में 3425 सीटें और 09 प्राइवेट कॉलेजों में 1650 सीटें उपलब्ध है. गुजरात में 37 मेडिकल कॉलेजों में 6600 एमबीबीएस सीटें हैं. यहां पर 4250 सीटें 23 सरकारी कॉलेजों में उपलब्ध हैं,  जबकि14 निजी कॉलेजों में 2350 सीटें हैं. राज्य मंत्री प्रवीन पवार ने संसद में मेडिकल कॉलेजों और सीटों के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की. 

MBBS student MBBS seats MBBS Admission mbbs reservation mbbs intern doctor mbbs in india
Advertisment
Advertisment
Advertisment