Mumbai University Admission: मुंबई विश्वविद्यालय (MU) में शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जो स्टूडेंट्स मुंबई यूनिवर्सिटी में पढ़ना चाहते हैं वे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 10 जून को समाप्त हो जाएगी. स्टूडेंट्स एडमिशन लेने के लिए कुछ जरूरी योग्यता पूरी करनी होगी. मुंबई विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट muugadmission.samarth.edu.in रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. जिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 25 मई से शुरू हो गई है.
इन कोर्सेस में मिलेगा एडमिशन
र छात्र बैचलर ऑफ आर्ट्स (BA), बैचलर ऑफ साइंस (BSC), बैचलर ऑफ कॉमर्स (Bcom) और कई अन्य कोर्सेज के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस साल पहली बार अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) के तहत आने वाले बीएमएस, बीबीए, बीसीए जैसे कोर्सेज के लिए प्रवेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) रिजल्ट की घोषणा के बाद आयोजित किया जाएगा.
मुंबई विश्वविद्यालय (MU) एडमिशन का पूरा शेड्यूल
ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म जमा करना: 25 मई से 10 जून दोपहर 1 बजे तक जमा कर सकते हैं. पहली मेरिट लिस्ट13 जून शाम 5 बजे तक जारी होगी. ऑनलाइन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फीस पेमेंट करने की तारीख 14 जून से 20 जून दोपहर 3 बजे तक होगी. इसके बाद दूसरी मेरिट लिस्ट 21 जून शाम 5 बजे तक जारी होगी. फिर ऑनलाइन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फीस पेमेंट 22 जून से 27 जून दोपहर 3 बजे तक कर सकते हैं. तीसरी मेरिट लिस्ट: 28 जून शाम 5 बजे तक जारी होगी. इसके बाद फिर ऑनलाइन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फीस भुगतान 29 जून से 3 जुलाई दोपहर 3 बजे तक कर सकते हैं.
इस दिन क्लासेस शुरू
मुंबई यूनिवर्सिटी में क्लासेस की शुरूआत और ओरिएंटेशन 4 जुलाई से शुरू होगी. मुंबई विश्वविद्यालय ने पोस्टग्रेजुएशन एडमिशन 2024 के लिए भी एडमिशन शेड्यूल जारी कर दिया है. पीजी एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट 26 जून तक जारी होगी, एडमिशन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.
एजुकेशन न्यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहे Newsnation के साथ.
ये भी पढ़ें-Current Affairs Today: टोक्यो विश्वविद्यालय ने किया अटाकामा वेधशाला का उद्घाटन, पढ़ें आज का करेंट अफेर्अस
ये भी पढ़ें-Odisha 10th Result 2024: ओडिशा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, इस लिंक से करें चेक
Source : News Nation Bureau