NIRF Ranking 2022: शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF Ranking 2022) को जारी कर दिया है. NIRF Ranking 2022 के अनुसार देश के सबसे बेहतर उच्च शिक्षा संस्थानों की इंडिया रैंकिग में आईआईटी मद्रास को पहला स्थान मिला है. शिक्षा मंत्रालय द्वारा ये आंकड़े 15 जुलाई यानि शुक्रवार को जारी किए गए हैं. शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आंकड़ों को जारी किया है. शिक्षा मंत्री द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु को दूसरी रैंक और आईआईटी बॉम्बे इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर रहा है.
इन संस्थानों को मिली रैंकिग
आईआईटी दिल्ली को चौथे स्थान और आईआईटी कानपुर को पांचवा स्थान मिला है. इसके अलावा टॉप 10 संस्थानों की लिस्ट में छठवीं रैंक पर आईआईटी खड़गपुर, सातवें स्थान पर आईआईटी रुड़की और आईआईटी गुवाहाटी रहा. नौवीं रैंक पर एम्स दिल्ली और दसवें स्थान पर जेएनयू नई दिल्ली रहा है.
ये भी पढ़ेंः 10वीं पास के लिए सुनहरा मौका, पुलिस डिपार्टमेंट में 3500 से अधिक पदों पर निकली वैकेंसी
विभिन्न श्रेणियों में बांटकर होती है रैंकिग जारी
भारत में शिक्षा मंत्रालय देश के तमाम शिक्षण संस्थानों को अलग- अलग कैटेगरी में बांट कर रैंकिग को तैयार करता है. इन कैटेगरी के तहत विश्वविद्यालय, कॉलेज, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, कानून, चिकित्सा आदि आते हैं. सभी संस्थानों में उनके द्वारा दी जाने वाली शिक्षा, रिसर्च, लर्निंग और सहकर्मी की सुविधाओं को आधार रख इस लिस्ट को तैयार किया जाता है.
HIGHLIGHTS
- टॉप 10 इंजिनियरिंग कालेजों में आईआईएससी बैंगलोर को दूसरी रैंक मिली
- आईआईटी बॉम्बे को जारी की गई लिस्ट में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है