अब HRD मिनिस्ट्री कहलाएगी शिक्षा मंत्रालय, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय (HRD Ministry) का नाम बदलकर शिक्षा मंत्रालय (Education Ministry) करने को मंजूरी दे दी.

author-image
Nihar Saxena
New Update
HRD Ministry

मानव संसाधन विकास मंत्रालय अब कहलाएगा शिक्षा मंत्रालय.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय (HRD Ministry) का नाम बदलकर शिक्षा मंत्रालय (Education Ministry) करने को मंजूरी दे दी. यह जानकारी एक आधिकारिक अधिसूचना में दी गयी है. नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के मसौदे में मंत्रालय का नाम बदलने समेत कई अहम सिफारिशें की गयी थीं. पिछले ही महीने केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस नीति को मंजूरी दी थी. सोमवार रात प्रकाशित गजट अधिसूचना में कहा गया है कि राष्ट्रपति ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय का नाम बदलकर शिक्षा मंत्रालय करने को मंजूरी दे दी है.

यह भी पढ़ेंः देश समाचार जेपी नड्डा का राहुल गांधी पर तीखा हमला, पीएमकेयर्स फंड पर कही बड़ी बात

राजीव गांधी ने बदला था नाम
अधिसूचना के अनुसार अब मानव संसाधन विकास मंत्रालय के स्थान पर शिक्षा मंत्रालय लिखा जाएगा. शिक्षा मंत्रालय का नाम 1985 में तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी के कार्यकाल में बदलकर मानव संसाधन विकास मंत्रालय कर दिया गया था. इसके अगले साल एनईपी लायी गयी थी और उसे 1992 में संशोधित किया गया था. पी वी नरसिम्हा राव, राजीव गांधी मंत्रिमंडल में पहले मानव संसाधन विकास मंत्री बने थे.

यह भी पढ़ेंः बायोकॉन की कार्यकारी अध्यक्ष किरण मजूमदार शॉ भी कोरोना संक्रमित

मोदी सरकार ने बनाई राष्ट्रीय शिक्षा नीति
नरेंद्र मोदी सरकार ने इसरो के पूर्व अध्यक्ष के कस्तूरीरंगन की अगुवाई में एक समिति को नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति बनाने का जिम्मा सौंपा था. समिति ने पहला प्रस्ताव मंत्रालय का नाम फिर बदलने का रखा था. 2018 में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के अध्यक्ष और ‘कांफ्रेंस ऑन एकेडमिक लीडरशिप ऑन एजुकेशन फॉर रिसर्जेंस’ की संयुक्त संगठन समिति के भी अध्यक्ष राम बहादुर राय ने यह विचार रखा था.

PM Narendra Modi president-ram-nath-kovind President Education Ministry Ramesh Pokhariyal Nishank HRD Ministry
Advertisment
Advertisment
Advertisment