पांच साल के बजाय अब छात्र चार साल में ही पूरा कर लेंगे बीएड

यह एक दोहरी प्रमुख समग्र स्नातक डिग्री है, जिसके तहत बीए बीएड, बीएससी, बीएड, और बीकॉम, बीएड पाठ्यक्रम पेश किया गया है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
BEd

नई शिक्षा नीति के तहत अहम बदलाव.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

शिक्षा मंत्रालय ने चार वर्षीय एकीकृत अध्यापक शिक्षा कार्यक्रम (आईटीईपी) को अधिसूचित किया है. यह एक दोहरी प्रमुख समग्र स्नातक डिग्री है, जिसके तहत बीए बीएड, बीएससी, बीएड, और बीकॉम, बीएड पाठ्यक्रम पेश किया गया है. वर्तमान बीएड पाठ्यक्रम के लिए आवश्यक पांच साल के बजाय अब छात्र चार साल में ही इसे पूरा कर लेंगे, जिससे उनके एक साल की बचत होगी. चार वर्षीय आईटीईपी की शुरूआत शैक्षणिक सत्र 2022-23 से होगी. यह नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत अध्यापक शिक्षा से संबंधित किए गए प्रमुख प्रावधानों में से एक है. एनईपी 2020 के अनुसार, वर्ष 2030 से शिक्षकों की भर्ती केवल आईटीईपी के माध्यम से होगी. इसे शुरू में देश भर के लगभग 50 चयनित बहु-विषयक संस्थानों में पायलट मोड में पेश किया जाएगा.

शिक्षा मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने इस पाठ्यक्रम को इस तरह से तैयार किया है कि यह एक छात्र-शिक्षक को शिक्षा में डिग्री के साथ-साथ इतिहास, गणित, विज्ञान, कला, अर्थशास्त्र, या वाणिज्य जैसे विशेषीकृत विषयों में डिग्री प्राप्त करने में सक्षम बनाता है. बुधवार को शिक्षा मंत्रालय द्वारा दी गई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक आईटीईपी अत्याधुनिक अध्यापन कला प्रदान करेगा. प्रारंभिक बाल देखभाल और शिक्षा (ईसीसीई), मूलभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान (एफएलएन), समावेशी शिक्षा, और भारत तथा इसके मूल्यों, लोकाचार, कलाओं, परंपराओं व अन्य चीजों की समझ विकसित करने में आधार तैयार करने का काम करेगा. आईटीईपी उन सभी छात्रों के लिए उपलब्ध होगा जो माध्यमिक शिक्षा के बाद शिक्षण को एक पेशे के रूप में लेना चाहते हैं.

मंत्रालय के मुताबिक इस एकीकृत पाठ्यक्रम से छात्रों को काफी लाभ होगा क्योंकि वे वर्तमान बीएड पाठ्यक्रम के लिए आवश्यक पांच साल के बजाय चार साल में ही इसे पूरा कर लेंगे, जिससे उनके एक साल की बचत होगी. चार वर्षीय आईटीईपी की शुरूआत शैक्षणिक सत्र 2022-23 से होगी. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा राष्ट्रीय सामान्य प्रवेश परीक्षा (एनसीईटी) के जरिए इस पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जाएगा. यह पाठ्यक्रम बहु-विषयक संस्थानों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा और यह स्कूली शिक्षकों के लिए न्यूनतम डिग्री योग्यता बन जाएगा. चार वर्षीय आईटीईपी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रमुख उद्देश्यों में से एक को पूरा करने में एक मील का पत्थर साबित होगा. यह पाठ्यक्रम पूरे अध्यापक शिक्षा क्षेत्र के पुनरोद्धार में महत्वपूर्ण योगदान देगा. भारतीय मूल्यों और परंपराओं के आधार पर तैयार बहु-विषयक वातावरण के माध्यम से इस पाठ्यक्रम में पढ़ने वाले भावी शिक्षकों को वैश्विक मानकों पर 21वीं सदी की जरूरतों के अनुसार शिक्षा दी जाएगी और इस प्रकार यह नए भारत के भविष्य को आकार देने में काफी हद तक सहायक होगा.

HIGHLIGHTS

  • अब चार साल में होगा एकीकृत बीएड
  • शिक्षा मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना
  • 21वीं सदी की जरूरतों के अनुसार शिक्षा
new education policy NEP Education Ministry शिक्षा मंत्रालय नई शिक्षा नीति Notification नोटिफिकेशन BEd बीएड
Advertisment
Advertisment
Advertisment