Advertisment

QS World University Rankings 2025: क्यूएस रैंकिंग में भारत के कई संस्थान टॉप 150 में शामिल, यहां देखें पूरी लिस्ट

QS World University Rankings 2025: क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग 2025 में दुनिया भर के बेस्ट यूनिवर्सिटी की लिस्ट जारी कर दी गई है. टॉप 150 में भारत के कई भारत के शिक्षण शामिल है.

author-image
Priya Gupta
New Update
QS World University Rankings 2025

QS World University Rankings 2025 ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

QS World University Rankings 2025: क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग 2025 में दुनिया भर के बेस्ट यूनिवर्सिटी की लिस्ट जारी कर दी गई है. इस लिस्ट में भारत के कई यूनिवर्सिटी की लिस्ट शामिल है. जारी रैंकिंग के मुताबिक, आईआईटी बॉम्बे और आईआईटी दिल्ली को टॉप 150 की लिस्ट में शामिल किया गया है.  QS World रैंकिंग में 118वां स्थान हासिल किया है. पिछले साल यानी 2023 में 149वें स्थान पर था. वहीं आईआईटी दिल्ली ने 150 रैंक हासिल किया है. वहीं आईआईएससी की रैंकिंग में बढ़ोतरी देखी गई है और 211 रैंक हासिल किया है. 

भारत की यूनिवर्सिटी ने रैंक हासिल किया

आईआईटी खड़गपुर 222वें,  आईआईटी मद्रास 227वें, आईआईटी कानपुर 263वें स्थान पर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय को भी लिस्ट में शामिल किया गया है. डीयू की 328वीं रैंक है. इसके बाद आईआईटी रुड़की 335वें, आईआईटी गुवाहाटी 344वें, अन्ना विश्वविद्यालय 383वां स्थान मिला है.  इनके अलावा, आईआईटी इंदौर 477वें, आईआईटी बीएचयू 531वें और जेएनयू 580वीं स्थान पर हैं. क्यूएस यूनिवर्सिटी रैंकिंग के लिए पात्रता मानदंड में विषय की व्यापकता, स्तर की व्यापकता और शिक्षण का तरीका शामिल है. पिछले साल आईआईएससी बैंगलोर 225वें, आईआईटी खड़पुर 271वें, आईआईटी कानपुर 278वें और आईआईटी  मद्रास 285वें स्थान पर थे

दुनिया की बेस्ट यूनिवर्सिटी 

हर साल QS World University Rankings दुनिया भर के बेस्ट यूनिवर्सिटी की लिस्ट जारी करता है. बेस्ट यूनिवर्सिटी की लिस्ट में कई पैमाने है, जैसे फैकल्टी, छात्रों की संख्या, प्लेसमेंट, रिजल्ट, आदि.  दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी की बात करें तो यूएसी की यूनिवर्सिटी Massachusetts Institute of Technology (MIT) को रखा गया है. रैंक 2  Imperial College London दूसरे स्थान पर है. रैंक 3 University of Oxford ने हासिल किया है. रैंक 4 Harvard University ने हासिल किया है. 

Rank 1- Massachusetts Institute of Technology (MIT) 

Rank 2-Imperial College London 

Rank 3-University of Oxford

Rank 4-Harvard University

Rank 5-University of Cambridge

Rank 6-Stanford University

Rank 7-ETH Zurich 

Rank 8-National University of Singapore (NUS)

Rank 9-UCL

Rank 10-California Institute of Technology (Caltech)

एजुकेशन न्यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहे Newsnation के साथ.

QS World University Ranking List Check Here 

ये भी पढ़ें-DU SOL Admission 2024: बिना CUET के दिल्ली यूनिवर्सिटी में मिलेगा एडमिशन, जानें पूरा प्रोसेस

ये भी पढ़ें-SWAYAM: BHU में इन 15 कोर्स में मिलेगा फ्री एडमिशन, जानें कैसे मिलेगा एडमिशन

Source :News Nation Bureau

QS World Ranking Best University In India QS Asia Ranking
Advertisment
Advertisment