Advertisment

Management Colleges: भारत के टॉप मैनेजमेंट कॉलेजों में एडमिशन के लिए देनी होती है ये परीक्षाएं, जानिए कितनी है फीस

भारत में कई सारे शानदार मैनेजमेंट कॉलेज हैं, लेकिन कुछ संस्थान लगातार टॉप पर बने हुए हैं. ये तो कुछ नाम हैं, भारत में और भी कई बेहतरीन सरकारी और प्राइवेट मैनेजमेंट कॉलेज मौजूद हैं.

author-image
Priya Gupta
एडिट
New Update
India Top 10 Mangement College

top management colleges( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

India Top 10 Mangement College: क्या आप मैनेजमेंट की दुनिया में अपना करियर बनाना चाहते हैं? इंडिया में कई बेस्ट मैनेजमेंट कॉलेज है, जहां पर एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स एंट्रेंस एग्जाम देते हैं.  यहां आपके लिए बेहतरीन विकल्पों से भरा हुआ है. हम आपको भारत के टॉप मैनेजमेंट कॉलेजों, उनकी एडमिशन प्रक्रिया और फीस के बारे में जानकारी दे रहे हैं. भारत में कई सारे शानदार मैनेजमेंट कॉलेज हैं, लेकिन कुछ संस्थान लगातार टॉप पर बने हुए हैं. ये तो कुछ नाम हैं, भारत में और भी कई बेहतरीन सरकारी और प्राइवेट मैनेजमेंट कॉलेज मौजूद हैं. आप अपने क्षेत्र, रुचि और बजट के अनुसार कॉलेज चुन सकते हैं.

1. Indian Institute of Management Ahmedabad

2. Indian Institute of Management Bangalore

3.Indian Institute of Management Kozhikode

4.Indian Institute of Management Calcutta

5.Indian Institute of Technology Delhi

6.Indian Institute of Management Lucknow

7.National Institute of Industrial Engineering, Mumbai

8.Indian Institute of Management Indore

9.XLRI-Xavier School of Management

10.Indian Institute of Technology Bomba

भारतीय प्रबंध संस्थान (IIMs): IIM अहमदाबाद, IIM बैंगलोर, IIM कलकत्ता जैसे संस्थान भारत में मैनेजमेंट स्टडी के लिए जाना जाता है. इन कॉलेजों में एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम से लिए जाते हैं.

Xavier Labour Relations Institute (XLRI Jamshedpur):- एक्सएलआरआई जमशेदपुर प्रबंधन शिक्षा का एक और बड़ा नाम है. यह कॉलेज खासतौर पर ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट के लिए जाना जाता है.

भारतीय विज्ञान संस्थान दिल्ली - प्रबंध अध्ययन विभाग (DMS IIT Delhi): आईआईटी दिल्ली का डीएमएस विभाग देश के प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थानों में से एक होने के नाते मैनेजमेंट की पढ़ाई के लिए भी फेमस है.
एडमिशन प्रक्रिया

प्रवेश परीक्षा:  ज्यादातर कॉलेजों में एडमिशन के लिए राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाओं को पास करना जरूरी होता है. जैसे CAT (कॉमन एडमिशन टेस्ट), XAT (Xavier Aptitude Test), GMAT (ग्रेजुएट मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट) आदि.

शैक्षणिक योग्यता:  अधिकांश कॉलेजों में न्यूनतम स्नातक डिग्री (किसी भी विषय में) की आवश्यकता होती है. अच्छे नंबरों के होने से आपके चयन की संभावना बढ़ जाती है.

ग्रुप डिस्कशन (GD) और पर्सनल इंटरव्यू (PI):लिखित परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों को ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू में बुलाया जाता है. इन राउंड में आपके कम्युनिकेशन स्किल्स, लीडरशिप क्वालिटी और मैनेजमेंट की समझ को परखा जाता है.

फीस कितनी होगी?

भारत के टॉप मैनेजमेंट कॉलेजों की फीस काफी हद तक अलग-अलग हो सकती है. सरकारी कॉलेजों की फीस आम तौर पर कम होती है, जबकि निजी कॉलेजों की फीस काफी ज्यादा हो सकती है. आमतौर पर फीस ₹2.5 लाख से ₹27 लाख के बीच होती है. कुछ कॉलेज स्कॉलरशिप और लोन की सुविधा भी देते हैं.

ये भी पढ़ें-SBI Vacancy 2024: एसबीआई ने निकाली 1000 से ज्यादा पदों पर, sbi.co.in पर करें आवेदन

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

Source : News Nation Bureau

Jindal Business School Management College in India
Advertisment
Advertisment
Advertisment