Advertisment

UGC ने HRD मंत्रालय को सौंपा नया एकेडमिक कैलेंडर, जानें कब होंगे एग्जाम और नया सेशन शुरू

ये कैलेंडर उन गाइडलाइंस के तौर पर जारी किया गया है, जो यूजीसी ने कुछ दिन पहले अपने दो पैनल्स द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट की समीक्षा के बाद तैयार किए हैं.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
UGC

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

लॉकडाउन (Lockdown) के चलते सभी स्कूल-कॉलेज बंद है. कुछ विषयों के परीक्षाएं होनी है, साथ ही कुछ टली हुई परीक्षाएं भी होनी है. लेकिन इसके बीच छात्रों के दिमाग में बहुत सारे सवाल है. इस साल देश के विभिन्न कॉलेजों, विश्वविद्यालयों में एग्जाम कब लिए जाएंगे? नया सेशन कब से शुरू होगा? एडमिशन की प्रक्रिया किस तरह पूरी की जाएगी? इन सभी सवालों के जवाब में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने एक नया एकेडेमिक कैलेंडर जारी कर दिया है.

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन के बीच साइकिल 50 मजदूर लौट रहे थे यूपी-बिहार, रास्ते में पुलिस से हुआ सामना और फिर...

स्टूडेंट्स को इंटर्नल असेसमेंट के आधार पर प्रमोट कर दिया जाए

ये कैलेंडर उन गाइडलाइंस के तौर पर जारी किया गया है, जो यूजीसी ने कुछ दिन पहले अपने दो पैनल्स द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट की समीक्षा के बाद तैयार किए हैं. इसमें यह बताया गया है कि कोरोना के कहर के चलते बिगड़े शैक्षणिक सत्र को किस तरह से पटरी पर लाया जा सके. बता दें कि यह कैलेंडर और गाइडलाइंस केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank) की उपस्थिति में बुधवार को जारी किए गए हैं. यूजीसी ने कहा है कि जिन कॉलेजों में इंटरमीडिएट (11वीं) के एनुअल एग्जाम नहीं हुए हैं, वहां स्टूडेंट्स को इंटर्नल असेसमेंट के आधार पर प्रमोट कर दिया जाए.

यह भी पढ़ें- सास-ससुर की हत्या की आरोपी एक कविता की तिहाड़ में 'मौत' के पीछे तमाम उलझे सवाल! 

यूनिवर्सिटीज ये परीक्षाएं जुलाई 2020 में ले सकती हैं

सभी टर्मिनल, एंड सेमेस्टर, ईयर एग्जाम संसाधनों के अनुसार ऑफलाइन या ऑनलाइन मोड पर लिए जा सकते हैं. यूनिवर्सिटीज परीक्षा के नए तरीके अपना सकती हैं. परीक्षा का समय 3 घंटे से घटाकर 2 घंटे किया जा सकता है. हालांकि सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखना होगा. यूनिवर्सिटीज ये परीक्षाएं जुलाई 2020 में ले सकती हैं.

2019-20 के लिए नया कैलेंडर

सेमेस्टर की शुरुआत - 1 जनवरी 2020
क्लासेस सस्पेंड - 16 मार्च 2020
ऑनलाइन क्लासेस - 16 मार्च 2020 से 31 मई 2020
डिजर्टेशन, प्रोजेक्ट वर्क, इंटर्नशिप, आदि - 1 जून से 15 जून 2020
समर वैकेशन - 16 जून से 30 जून 2020
टर्मिनल सेमेस्टर / ईयर एग्जाम - 1 जुलाई से 15 जुलाई 2020
इंटरमीडिएट सेमेस्टर / ईयर एग्जाम - 15 जुलाई से 31 जुलाई 2020
टर्मिनल सेमेस्टर / ईयर रिजल्ट - 31 जुलाई 2020
इंटरमीडिएट सेमेस्टर / ईयर रिजल्ट - 14 अगस्त 2020

2020-21 (नए सेशन) के लिए यूजीसी कैलेंडर

क्लासेस शुरू (सेकंड व थर्ड ईयर के लिए) - 1 अगस्त 2020
पहले सेमेस्टर / ईयर का नया बैच शुरू - 1 सितंबर 2020
परीक्षाएं - 1 जनवरी 2021 से 25 जनवरी 2021
ईवन सेमेस्टर क्लासेस शुरू - 27 जनवरी 2021
ईवन सेमेस्टर क्लासेस खत्म - 25 मई 2021
परीक्षाएं - 26 मई 2021 से 25 जून 2021
समर वैकेशन - 1 जुलाई 2021 से 30 जुलाई 2021
नया सेशन - 2 अगस्त 2021 से

UGC Guidelines hrd New Academic Callender
Advertisment
Advertisment