UP Anganwadi Bharti: यूपी की महिलाओं के लिए अच्छी खबर है, जिन्होंने 12वीं पास की है उनके लिए आंगनवाड़ी की बंपर वैकेंसी निकली है. ये वैकेसी यूपी के कई जिलों में निकाली गई है. महिलाएं जो आंगनवाड़ी भर्ती के लिए खुद को योग्य समझते हैं वे आवेदन कर सकती हैं. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, और इसकी आखिरी तारीख अलग-अलग जिलों के लिए अलग तय की गई है. आप जिस जिले से हैं वहां की आखिरी तारीख देख कर आवेदन करें.
आवेदन करने के लिए महिलाओं के लिए ऑफिशियल वेबसाइट upanganwadibharti.in पर जाना होगा. जिलों की भर्ती के नोटिफिकेशन आगे दिए गए हैं. उम्मीदवार पूरी जानकारी दे सकते हैं. इस भर्ती के लिए केवल महिला उम्मीदवार ही आवेदन कर सकती है.ये नौकरी यूपी की महिलाओं के लिए एक सुनहरा मौका है. सबसे अच्छी बात ये है कि आवेदन करने के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी.
UP Anganwadi Bharti Notification
कहां-कहां निकली है वैकेंसी
फिलहाल हमीरपुर, अमेठी, वाराणसी, कन्नौज, झांसी, महोबा, संतकबीर नगर के आंगनवाड़ी केंद्रों पर मानदेय पर आंगनवाड़ी कार्यकत्री की वैकेंसी निकली हैं. ये पोस्ट अलग-अलद जिलों के लिए अलग होंगी.
शैक्षणिक योग्यता
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के लिए कम से कम 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है. इसके अलावा आवेदिका अपने निवास स्थान के ग्राम पंचायत(ग्रामीण क्षेत्र)/वार्ड (शहरी क्षेत्र) में आवेदन करने के ही पात्र हैं. न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए.
कैसे होगा सलेक्शन
इन पदों के लिए सलेक्शन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा. मेरिट शैक्षणिक योग्यता के अंकों के आधार पर तय होगी. कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होंगे. विधवा, तलाकशुदा, गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली अभ्यर्थियों को चयन में वरीयता दी जाएगी.
- महोबा 156 वैकेंसी - आवेदन की अंतिम तिथि - 21 अक्तूबर
- वाराणसी 199 वैकेंसी - आवेदन की अंतिम तिथि - 25 अक्टूबर
- झांसी 290 वैकेंसी - आवेदन की अंतिम तिथि - 17 अक्टूबर
- हमीरपुर 164 वैकेंसी - आवेदन की अंतिम तिथि - 15 अक्टूबर
- अमेठी 427 वैकेंसी - आवेदन की अंतिम तिथि - 17 अक्टूबर
- कन्नोज 138 वैकेंसी - आवेदन की अंतिम तिथि - 17 अक्टूबर
- आगरा- 469 वैकेंसी - आवेदन की अंतिम तिथि - 19 अक्तूबर
ये भी पढ़ें-इस देश में क्रब से लाशों को निकालकर पिलाया जाता है सिगरेट, क्या है अजीबों-गरीब रिवाज?
ये भी पढ़ें-OMG... धरती पर कहां है नर्क का द्वार? इस सिंकहोल ने बढ़ाई वैज्ञानिकों की चिंता