UP Board Exam 2025: उत्तर प्रदेश बोर्ड (UP Board) ने कक्षा 9 से 12 तक रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख को फिर से बढ़ा दिया है. 12 सितंबर 2024 को जारी आदेश के अनुसार, 2025 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क जमा करने और छात्र-छात्राओं के वैकेंसी ऑनलाइन अपलोड करने की नई तिथियां तय की गई हैं. परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 20 सितंबर 2024 है. छात्रों के विवरण ऑनलाइन अपलोड करने की अंतिम तिथि 25 सितंबर 2024 है. पहले ये तारीख 31 अगस्त और 5 सितंबर 2024 थीं, लेकिन इसे बदल दिया गया है.
प्रक्रिया का विवरण
विवरण की जांच- स्कूलों के प्रधानाचार्य 26 से 30 सितंबर 2024 तक छात्रों के विवरण की जांच करेंगे.
त्रुटि संशोधन-किसी भी गलती को सुधारने के लिए 1 से 5 अक्टूबर 2024 तक का समय मिलेगा.
इसके अलावा, कक्षा 9 और 11 के विद्यार्थियों के परीक्षा शुल्क और विवरण अपलोड करने की आखिरी तारीख10 सितंबर से बढ़ाकर 20 सितंबर 2024 कर दी गई है. प्रधानाचार्य 21 से 23 सितंबर 2024 तक विद्यार्थियों के विवरण की जांच करेंगे. विवरण में किसी भी गलती को ठीक करने के लिए 24 से 27 सितंबर 2024 तक पोर्टल खुला रहेगा. सभी स्कूलों को यह निर्देश भी दिया गया है कि वे फोटोयुक्त नामावली जिला विद्यालय निरीक्षक के जरिए से संबंधित क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय में 5 अक्टूबर 2024 तक भेज दें.
इन बातों का रखें ध्यान
सभी स्कूलों को सुनिश्चित करना होगा कि छात्रों के विवरण सही और सही समय पर अपलोड किए जाएं. गलती के सुधार के लिए निर्धारित समय में सुधार करना होगा, ताकि भविष्य में कोई समस्या न आए. रजिस्ट्रेशन और फीस से संबंधित प्रक्रिया को समय पर पूरा करने से परीक्षा की तैयारी में आसानी होगी.
ये भी पढ़ें-JSSC Constable Exam: झारखंड कांस्टेबल भर्ती महिला अभ्यर्थियों के फिजिकल टेस्ट में बदलाव, मिलेगी ये रियायत
ये भी पढें-SBI SO Recruitment 2024: एसबीआई में निकली 1511 पदों पर वैकेंसी, ये होनी चाहिए योग्यता
ये भी पढ़ें-अंडमान निकोबार की राजधानी पोर्ट ब्लेयर का नाम बदला, जानें क्यों लिया इतना बड़ा फैसला?