UP Board Exams 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारियां तेजी से चल रहा है. नोएडा और ग्रेटर नोएडा में एग्जाम सेंटर के निर्धारण को लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग ने तहसील स्तर पर एक स्पेशल कमेटी का गठन किया है. यह कमेटी स्थानीय स्कूलों का स्थलीय निरीक्षण कर रही है, ताकि सभी केंद्रों में जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हों और परीक्षा में कोई समस्या न आए. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के डॉ. धर्मवीर सिंह ने जानकारी दी कि बोर्ड परीक्षा के लिए नोएडा और ग्रेटर नोएडा के 171 स्कूलों का डाटा पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है.
इतने एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं
इसमें स्कूलों की इन्फ्रास्ट्रक्चर, विद्यार्थियों की संख्या, कुर्सियां, सीसीटीवी कैमरे, और अन्य सुविधाओं की जानकारी शामिल है. इसके बाद तहसील स्तर पर गठित कमेटियां इन केंद्रों का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार करेंगी. इस निरीक्षण में तहसील दादरी, तहसील सदर और तहसील जेवर शामिल हैं. इन सभी केंद्रों के लिए सुविधाओं का मूल्यांकन किया जाएगा.पिछले सत्र में 59 स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया था, जिनमें 5 राजकीय, 38 एडेड और 16 वित्तविहीन विद्यालय शामिल थे.
हालांकि, इस बार परीक्षा केंद्रों के नंबर कम हो सकती है. हर सेंटर पर 2000 से अधिक छात्र-छात्राओं को परीक्षा देने की अनुमति नहीं होगी, ताकि निगरानी में कोई कठिनाई न आए और परीक्षा की गुणवत्ता बनी रहे. तहसील स्तर पर गठित कमेटी में उपजिलाधिकारी को अध्यक्ष, एक तहसीलदार, लोक निर्माण विभाग से असिस्टेंट इंजीनियर और स्कूल के प्रधानाचार्य को सदस्य बनाया गया है. यह सभी सदस्य स्कूलों का निरीक्षण करेंगे और रिपोर्ट तैयार करेंगे. इस रिपोर्ट के आधार पर केंद्रों की लिस्ट बनाई जाएगी और फाइनल फैसला लिया जाएगा.
इस बार, यूपी बोर्ड ने एक जरूरी फैसला लिया है कि जिन स्कूलों में प्रबंधकीय विवाद हैं, वहां एग्जाम सेंटर नहीं बनाए जाएंगे. इसके साथ ही, स्कूलों के बीच परीक्षार्थियों का अलॉटमेंट भी नहीं होगा. यह निर्णय परीक्षा के नकलविहीन आयोजन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है. इससे यह सुनिश्चित होगा कि हर केंद्र पर परीक्षा शांतिपूर्वक और सुव्यवस्थित तरीके से आयोजित हो सके.
ये भी पढ़ें-School Holidays: दिसंबर में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल, बच्चों के लिए मस्ती का दौर शुरू
ये भी पढ़ें-BSF Recruitment: बीएसएफ में स्पोर्ट्स कोटे से हो रही GD कांस्टेबल की भर्ती, 30 दिसंबर तक करें आवेदन