UP Constable Recruitment Exam: यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए केवल कुछ ही दिन रह गए हैं. लाखों उम्मीदवार रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने एडमिट कार्ड जारी करने की डेट बता दी है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपने हॉल टिकट 20 अगस्त 2024 को शाम 5 बजे के बाद यूपीपीबीपीबी की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. बोर्ड ने इससे पहले सिटी स्लिप जारी कर दी थी. जिन्होंने अबतक सिटी स्लिप डाउनलोड नहीं किया है वे कर लें.
ऐसे कर पाएंगे एडमिट कार्ड डाउनलोड
- इससे सबसे पहले यूपीपीबीपीबी की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.
- इसके बाद होमपेज पर 'UP Police Admit Card 2024' का लिंक पर क्लिक करें.
- अब रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि डालें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे अच्छी तरह से पढ़कर और डाउनलोड कर लें.
- भविष्य के संदर्भ के लिए उसकी एक प्रिंटेड कॉपी ले लें.
इस दिन होगी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा
परीक्षा के दिन, उम्मीदवारों को केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले पहुंचना होगा। ध्यान रखें कि परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले एंट्री गेट बंद हो जाएगी. उसके बाद किसी भी उम्मीदवार को अंदर जाने नहीं दिया जाएगा.
यूपी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को 67 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी. पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी. शेड्यूल में 26 अगस्त को जन्माष्टमी की छुट्टी को भी ध्यान में रखा गया है. परीक्षा के दौरान दो घंटे का समय दिया जाएगा, जिसके बाद अभ्यर्थियों को 5 मिनट का एक्स्ट्रा समय भी मिलेगा, जैसा कि पुलिस भर्ती बोर्ड ने निर्देश जारी किया है.
ये भी पढ़ें-General Knowledge: एक ऐसा मुगल बादशाह जो मनाता था रक्षाबंधन, कलाई पर बांधता था राखी
ये भी पढ़ें-GK Questions In Hindi: भारत की प्रथम नदी घाटी परियोजना कौन सी थी? दीजिए इन सवालों के जवाब
ये भी पढ़ें-UPSC में 'लेटरल एंट्री' को लेकर भड़के राहुल गांधी, कहा- IAS का आरक्षण खत्म होने के कगार पर