UP Police Recruitment 2024: UP पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए उम्मीदवारों का इंतजार और बढ़ता जा रहा है. न अबतक कोई रिजल्ट की डेट सामने आई है और न कोई ऑफिशियल घोषणा हुई है. सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया था कि वे जल्दी रिजल्ट जारी करें. ऐसे में उम्मीदवार जानना चाहते हैं कि आखिर यूपी कांस्टेबल रिजल्ट कब जारी होगा. क्योंकि अक्तूबर खत्म होने में केवल 5 से 6 दिन ही दिन बचे हैं. रिपोर्ट की माने तो उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड इस महीने के अंत तक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की योजना बना रहा है.
दुनिया की सबसे बड़ी परीक्षा थी
कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई थी. पहला चरण 23, 24 और 25 अगस्त 2024 को आयोजित किया गया था. वहीं, दूसरा चरण 30 और 31 अगस्त 2024 को आयोजित हुआ था. परीक्षा देशभर के 67 जिलों के 1,174 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के लिए लगभग 48 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. बता दें, ये परीक्षा दुनिया की सबसे बड़ी परीक्षा बन गई है. क्योंकि इतने ज्यादा उम्मीदवार आजतक किसी भी परीक्षा में शामिल नहीं हुए थे.
पास होने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट देना होगा
ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि रिजल्ट इसी सप्ताह जारी किया जा सकता है. उम्मीदवार यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार सीधे इस लिंक uppbpb.gov.in के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट में शामिल होना होगा. पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी होने के बाद पीईटी और पीएसटी की तारीखों की घोषणा की जाएगी.
ये भी पढ़ें-NIT Professor Vacancy 2024: एनआईटी में निकली प्रोफेसर्स की नौकरी, फटाफट करें अप्लाई
ये भी पढ़ें-RPSC ने की रिवेन्यू ऑफिसर और एक्सीक्यूटिव ऑफिसर भर्ती परीक्षा कैंसल, दोबारा इस वजह से होंगे एग्जाम
ये भी पढ़ें-PM इंटर्नशिप के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज, जल्द करें pminternship.mca.gov.in पर रजिस्ट्रेशन
ये भी पढ़ें-Gujarat Board Exam 2025: गुजरात बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें अप्लाई