UP Exam Protest LIVE Update: यूपी के प्रयागराज में अभ्यर्थियों ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. छात्र अपने मांगों पर अड़े हुए हैं.इस दौरान हजारों की संख्या में परीक्षार्थी UPPSC आयोग के चौराहे पर एकत्रित होकर जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. प्रदशर्न के दौरान छात्रों और पुलिस के बीच झड़प भी हो गई है. ये मामला और भी ज्यादा बढ़ते नजर आ रहा है. उम्मीदवारों की मांग है कि एक ही दिन में एक ही शिफ्ट में परीक्षा कराई जाए.उन्होंने स्पष्ट कहा था कि जब तक आयोग उन्हें एक दिन और एक ही शिफ्ट में परीक्षा आयोजित करने का आश्वासन नहीं देगा. यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.
-
Nov 12, 2024 17:56 ISTUPPSC: क्या बदलेगी PCS और RO/ARO प्रारंभिक परीक्षा की डेट?
वहीं प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों की मांग है कि आरओ/ एआरओ प्रारंभिक परीक्षा की डेट बदली जाए. अभ्यर्थियों का कहना है कि एक ही महीने में दोनों परीक्षाओं का आयोजन होने से तैयारी प्रभावित होगी. ऐसे में आयोग को आरओ/ एआरओ एग्जाम की डेट बदलनी चाहिए. हालांकि अभी तक आयोग ने एग्जाम डेट बदलने से संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.
-
Nov 12, 2024 14:58 ISTक्यों दो शिफ्ट में एग्जाम नहीं देना चाहते छात्र
दो शिफ्ट में A और B हैं.शिफ्ट A का पेपर थोड़ा आसान है, जबकि शिफ्ट B का पेपर थोड़ा कठिन है. शिफ्ट A में औसतन उम्मीदवारों ने 150 में से 120 अंक प्राप्त किए हैं और शिफ्ट B में औसतन उम्मीदवारों ने 150 में से 100 अंक प्राप्त किए तो यहां नॉर्मलाइजेशन का उपयोग करके शिफ्ट B के उम्मीदवारों के अंकों को बढ़ाया जाएगा ताकि दोनों शिफ्टों के अंकों को एक समान पैमाने पर लाया जा सके. नॉर्मलाइजेशन के बाद, सभी उम्मीदवारों के अंक एक नए पैमाने पर तब्दील हो जाते हैं. अब, शिफ्ट A और शिफ्ट B के उम्मीदवारों के अंकों की तुलना एक ही पैमाने पर की जा सकती है.
-
Nov 12, 2024 13:00 ISTUPPSC Protest: डिप्टी सीएम का अधिकारियों को निर्देश
यूपी में हो रहे पीसीएस ‘प्री’ और समीक्षा अधिकारी (आरओ), सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) की परीक्षा के लिए प्रोटेस्ट को लेकर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की आंदोलन को लेकर प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा है कि उम्मीदवारों की मांग को ध्यान में रखना चाहिए. उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा है कि छात्रों की मांग है कि परीक्षाएं पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी हों, ताकि उनकी मेहनत का सम्मान हो और भविष्य सुरक्षित रहे'.
-
Nov 12, 2024 12:01 ISTसोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
कहते हैँ ज़ब युवा सड़कों पर उतरता है
— Akshay Yadav (@Akshay_Yadav22) November 11, 2024
तो अहंकारी सरकार को भी झुकना पड़ता है... 🔥🔥
#UPPSC_No_Normalization pic.twitter.com/VhMHegIiUH -
Nov 12, 2024 11:10 ISTअपनी मांग पर अड़े रहे उम्मीदवार
प्रयागराज में यूपी लोकसेवा आयोग के विरुद्ध प्रतियोगी छात्रों का प्रदर्शन जारी है. देर रात तक चली वार्ता के बाद भी उम्मीदवार अपने जिड पर अड़े रहे. आयोग के सचिव छात्रों को नार्मलाइजेशन और परीक्षा के दो दिन के फार्मूले को समझाने में असमर्थ रहे.