UP Police Constable Exam: यूपी पुलिस भर्ती का री-एग्जाम कल यानी 23 अगस्त से होने जा रही है. एग्जाम को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने गाइडलाइन जारी किया है. इन नियमों का पालन करना जरूरी है. एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवार सभी नियमों को ध्यान से पढ़ लें क्योंकि इस बार कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी. एग्जाम में किसी भी तरह की कोई गड़बड़ न हो इसके लिए इस बार हर तरह की सख्ती बरती जा रही है. जारी गाइडलाइन के मुताबिक, अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों पर 2 घंटे पहले आना होगा.
एग्जाम सेंटर के गेट आधे घंटे पहले बंद कर दिए जाएंगे. परीक्षा दो शिफ्टों में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी तो सुबह की शिफ्ट में परीक्षार्थियों को 9.30 बजे तक ही प्रवेश कर सकेंगे. दोपहर वाली शिफ्ट में 2.30 बजे एंट्री मिलेगी. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 23 अगस्त से 31 अगस्त तक चलेगी. यूपी पुलिस एग्जाम के लिए राज्य भर में 67 जिलों के 1174 केंद्रों पर होगी. इस एग्जाम में 48 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है.जिन उम्मीदवारों की परीक्षा 23, 24, 25 अगस्त को है, उनके एडमिट कार्ड जारी हो चुके है.
इस दिन उम्मीदवारों को फ्री बस सेवा मिलेगी. बस उन्हें अपना एडमिट कार्ड दिखाना होगा. एग्जाम शुरू होने से पहले 2 घंटे पहले परीक्षा सेंटर पर पहुंचे. एडमिट कार्ड के साथ एक आईडी प्रूव भी लेकर जाएं.
जिन अभ्यर्थियों ने अपने आवेदन पत्र में आधार नंबर नहीं डाला है, उन्हें हर हाल में 2 घंटे पहले एग्जाम सेंटर में रिपोर्ट करना होगा. ताकि तय समय में उनकी वेरिफिकेशन की जा सके. एग्जाम सेंटर पर ही इन अभ्यर्थियों की KYC होगी.
इन चीजों को एग्जाम में लाना बैन
कोई भी अभ्यर्थी घड़ी पहनकर नहीं आ सकते हैं, एग्जाम सेंटर पर ही घंड़ी लगी होगी. किसी अभ्यर्थी की जगह पर अन्य उम्मीदवारों को परीक्षा देने की कोशिश करने पर पहचान करने की भी व्यवस्था की गई है. ऐसे व्यक्तियों तथा अभ्यर्थियों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी.
परीक्षा केंद्रों पर कोई नोट बुक, चीट, कागज के टुकड़े,पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, किसी भी तरह का कैलकुलेटर, क्रेडिट कार्ड, स्केल, कॉपी, मोबाइल स्मार्च वॉच, जूलरी, पर्स या बुटआ, पेन ड्राइव, इरेजर, लॉग टेबल, इलेक्ट्रॉनिक पेन, स्कैनर,डिजिटल पेन, चाभी, कैमरा, ब्लूटूथ, इयरफोन, पेजर, हेल्थ बैंड, काला चश्मा, हैंडबैग, टोपी, खाने का सामान, सिगरेट, लाइटर, माचिस, गुटखा लाना पूरी तरह से बैन है.
ये भी पढ़ें-GK Quiz In Hindi: ऐसा देश, जहां एक भी ट्रैफिक सिग्नल नहीं हैं? दीजिए इन सवालों के जवाब
ये भी पढ़ें-Success Story: 'बनूंगी तो IAS ही', बनकर दिखाया भी, गांव की पहली ऑफिसर बनीं ममता यादव
ये भी पढ़ें-पाकिस्तान का सबसे पुराना कॉलेज, ब्रिटिशो ने की स्थापना, इस कोर्स की होती है पढ़ाई