UP Police Constable Answer Key 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने हाल ही में 31 अगस्त को आयोजित पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी है. इससे पहले 30 अगस्त को परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर-की जारी की गई थी. जिन उम्मीदवारों ने इन परीक्षाओं में भाग लिया था, वे अब अपनी आंसर-की को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
आंसर-की डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- उम्मीदवार सबसे पहले uppbpb.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर “यूपी पुलिस कांस्टेबल आंसर-की 2024” लिंक पर क्लिक करें.
- अब जरूरी डिटेल्स और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें.
- यूपी पुलिस कांस्टेबल 2024 की आंसर-की डाउनलोड करें.
- भविष्य में उपयोग के लिए आंसर-की को सुरक्षित रखें.
आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने की तारीखें
23 अगस्त: आज, 15 सितंबर रात 12 बजे तक
24 अगस्त: 16 सितंबर तक
25 अगस्त: 17 सितंबर रात 12 बजे तक
30 अगस्त: 18 सितंबर तक
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी परीक्षा की तारीख के अनुसार आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि का पालन करें।
भर्ती विवरण
उत्तर प्रदेश कांस्टेबल भर्ती के माध्यम से कुल 60,244 खाली पदों को भरा जाएगा. प्रारंभ में, यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 17 और 18 फरवरी को आयोजित की गई थी, लेकिन पेपर लीक के कारण 24 फरवरी को परीक्षा रद्द कर दी गई. इसके बाद, कड़ी निगरानी में 67 जिलों के 1174 केंद्रों पर दो पालियों में 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को दोबारा परीक्षा आयोजित की गई थी.
ये भी पढ़ें-Jammu-Kashmir High Court Jobs: ग्रेजुएट के लिए निकली सरकारी नौकरी, आज ही करें अप्लाई
ये भी पढ़ें-CAT 2024 Registration: कैट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ी,जल्द करें आवेदन
ये भी पढ़ें-पोर्ट ब्लेयर का चोल साम्राज्य से था ये कनेक्शन, जिसका नाम अब है श्री विजय पुरम