UP Police Constable bharti Admit Card: यूपी कांस्टेबल भर्ती के री-एग्जाम परीक्षा की सिटी स्लिप जारी कर दी गई है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार सिटी स्लिप डाउनलोड कर लें. सिटी स्लिप uppbpb.gov.in से डाउनलोड करें, लिंक एक्टिव हो चुका है. इसके बाद एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन दिन पहले यानी 20 अगस्त को जारी किए जाएंगे. अगर उम्मीदवारों को सिटी स्लिप डाउनलोड करने में दिक्कत हो रही है तो हेल्प लाइन नंबर 044-47749010 (सुबह 10 बजे से शाम 6.30 बजे के बीच) पर कॉल करके अपनी समस्या का सामाधान पा सकते हैं.
लॉगिन कर डाउनलोड करें सिटी स्लिप
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा है कि परीक्षा की तिथि एवं परीक्षा जनपद/नगर की सूचना का लिंक भर्ती बोर्ड की वेबसाइट https://uppbpb.gov.in पर दिनांक 16.08.2024 को सायः 5:00 बजे ही उपलब्ध होगा. उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ के माध्यम से लॉगिन कर अपनी लिखित परीक्षा के लिए सिटी स्लिप प्राप्त कर सकते हैं. एडमिट कार्ड के साथ-साथ उम्मीदवार अपने साथ एक आईडी प्रूव लेकर जाएं. साथ ही एग्जाम सेंटर पर टाइम पर पहुंचे. क्योंकि गेट बंद होने के बाद एंट्री नहीं मिलेगी.
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए 60,000 से अधिक भर्तियां होने वाली है. इस एग्जाम में पिछली बार 48 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. लेकिन एग्जाम में पेपर लीक होने की वजह से एग्जाम कैंसल हो गया. परीक्षा दोबारा आयोजित की जा रही है. इस बार यह एग्जाम कई दिनों में अलग-अलग शिफ्टों में किया जा रहा है. एग्जाम को लेकर इस बार पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. लिखित परीक्षा 23, 24, 25, 30 तथा 31 अगस्त 2024 होगी.
ये भी पढ़ें-दिल्ली यूनिवर्सिटी के बेस्ट कॉलेजों में शामिल है गार्गी कॉलेज, एडमिशन के लिए होता है काफी टफ कॉम्टिशन
ये भी पढ़ें-SSC Stenographer 2024: एसएससी स्टेनोग्राफर के लिए जल्द करें आवेदन, आखिरी तारीख कल
ये भी पढ़ें-Quiz Puzzle: देखते हैं कितने Focused हैं आप, क्या आप खोज पाएंगे इस पजल में 'DOG'
ये भी पढ़ें-Shooting Star: जिसे टूटता तारा समझकर मांगते हैं विश, उसकी असलियत जानकर डर जाएंगे आप