UP Police Constable Exam: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर सभी के बारे में बता दिया गया है. परीक्षा को लेकर पूरी तैयारी हो चुकी है, एग्जाम कराने के लिए यूपी पुलिस भर्ती विभाग पूरी तरह तैयार है.उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए नई दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इन निर्देशों के तहत, परीक्षा के दौरान ओएमआर शीट भरने के तरीके, परीक्षा पैटर्न, और मार्किंग स्कीम के बारे में जरूरी जानकारी दी गई हैं.
प्रश्न को लेकर जरूर जान लें ये नियम
नए नोटिस के अनुसार, परीक्षा में ओएमआर शीट भरने के लिए केवल काले या नीले बॉल प्वाइंट पेन का यूज करना है. किसी अन्य पेन का इस्तेमाल करना मना है. ओएमआर शीट में परीक्षा केंद्र कोड, रोल नंबर, और प्रश्न पुस्तिका क्रमांक कैसे भरना है, इसके बारे में भी बताया गया है. बोर्ड ने यह भी निर्देश दिया है कि गोलों को मिटाने या फिर से भरने का प्रयास न करें, क्योंकि ऐसा करने पर आपके उत्तर गलत माने जा सकते हैं.
सिलेबस पर सवाल स्वीकार नहीं किए जाएंगे
यदि किसी प्रश्न के एक से अधिक उत्तर दिए गए हैं, तो वह उत्तर गलत माना जाएगा. प्रश्न पत्र में सामान्य हिंदी को छोड़कर अन्य सभी प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होंगे. यदि किसी प्रश्न में कोई कंफ्यूजन होता है, तो अंग्रेजी में लिखा हुआ उत्तर ही मान्य होगा.
उपस्थित परीक्षार्थियों को ये पता होना चाहिए कि परीक्षा अलग-अलग शिफ्टों में आयोजित की जाएगी. इसलिए अंकों का नॉर्मलाइजेशन किया जाएगा. यदि किसी प्रश्न में गलती या सभी उत्तर विकल्प सही नहीं पाए जाते हैं, तो उस प्रश्न को रद्द कर दिया जाएगा. बोर्ड ने यह स्पष्ट किया है कि सिलेबस को लेकर परीक्षा के बाद सिलेबस से संबंधित मामलों पर कोई अपील या आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी.
इतने नंबर की होगी परीक्षा
परीक्षा 300 अंकों की होगी और इसमें 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. सही उत्तर के लिए दो अंक मिलेंगे जबकि गलत उत्तर के लिए आधा अंक काट लिया जाएगा। परीक्षा 2 घंटे की होगी.
ये भी पढ़ें-JNU Admission 2024: जेएनयू में यूजी और सीओपी कोर्स में एडमिशन के लिए 14 अगस्त करें आवेदन, फिर नहीं मिलेगा मौका
ये भी पढ़ें-महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा 2025 की डेटशीट जारी, फरवरी में होंगे एग्जाम, डाउनलोड करें शेड्यूल