UP Police Constable Exam: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए डिटेल्स शेड्यूल जारी किया जा चुका है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डेटशीट डाउनलोड कर लें. जारी नोटिस के मुताबिक, यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को होने वाली है. परीक्षा हर दिन दो शिफ्ट में होने वाली है, पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक चलेगी.
UP Police Constable Exam Datesheet
इस दिन जारी हो सकता है एडमिट कार्ड
यूपी भर्ती परीक्षा टोटल 10 शिफ्ट में खत्म होगी. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 60244 पदों को भरा जाएगा. अब जल्द ही एडमिट कार्ड भी जारी किया जाएगा.इस बार भी यूपी पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड से पहले अभ्यर्थियों की एग्जाम सिटी डिटेल्स आने के पूरे आसार हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, 15 अगस्त के आस-पास एडमिट कार्ड जारी हो सकते हैं. एग्जाम की डिटेल्स जानकारी एडमिट कार्ड पर ही मिलेगी.
इस बार लापवाही को लेकर खास इंतजाम
इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एग्जाम के दिन रोडवेज बस सेवा फ्री होगी. बस से यात्रा करने वाले उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड दिखाना होगा. इस बार एग्जाम में कोई लापरवाही ने हो इसके लिए सरकार ने पहले से ही तैयारी कर ली है.इस बार यूपी सरकार ने भर्ती परीक्षा में नकल को रोकने के लिए कड़े नियम बनाए है. नकल करने और करवाने वालों को 1 करोड़ रु तक का जुर्माना और आजीवन कारावास की सजा मिल सकती है.
यूपी कांस्टेबल पुलिस भर्ती परीक्षा 18 फरवरी और 19 फरवरी को आयोजित की गई थी. इसमें 43 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे. लेकिन पेपर लीक होने बाद राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा को रद्द कर दिया था और 6 महीने में यह परीक्षा दोबारा कराने का आदेश दिया था.
ये भी पढ़ें-नीट पीजी एग्जाम को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई, परीक्षा 11 अगस्त को
ये भी पढ़ें-SSC CGL 2024: एसएससी सीजीएल टीयर-1 परीक्षा की तारीख घोषित, तैयारी कर लें तेज