UP Police Constable Recruitment: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले लाखों उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म होने वाला है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) जल्द ही परीक्षा के नतीजे जारी करने की तैयारी में है. रिपोर्ट्स के अनुसार, ये परिणाम 30 सितंबर से पहले घोषित हो सकते हैं. हालांकि, अभी तक बोर्ड की ओर से कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है, लेकिन उम्मीदवार जल्द ही अपनी परिणाम की जानकारी यूपीपीबीपीबी की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर देख सकेंगे.
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को हुआ था.यह परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी.पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक चली. इस बार परीक्षा में लगभग 48 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे, जिसमें पुरुष और महिला दोनों शामिल हैं. परीक्षा 67 जिलों के 1174 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी.
आंसर-की और फाइनल रिजल्ट
बोर्ड ने सभी शिफ्टों के लिए आंसर-की पहले ही जारी कर दी है, और अब सभी उम्मीदवार फाइनल आंसर-की और रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर ही उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.जैसे ही उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी होगा, इसके बाद फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT) और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) का आयोजन किया जाएगा.
UP Police Constable रिजल्ट ऐसे करें चेक
यूपीपीबीपीबी की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा.
होम पेज पर 'UP Police Constable Result 2024' लिंक पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद, उम्मीदवारों को अपने लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा.
सफलतापूर्वक लॉगिन करने के बाद, रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक करें और उसे डाउनलोड करें.
रिजल्ट का एक प्रिंट आउट निकालना न भूलें.
ये भी पढ़ें-इस राज्य में होने वाली है नौकरियों की भरमार, विदेशी कंपनियों के लिए स्पेशल छूट
ये भी पढ़ें-भगत सिंह को क्यों दी गई थी फांसी? जानें देश के लिए जान देने वाले जाबाज की कहानी
ये भी पढ़ें-BPSC: बिहार सिविल सर्विस प्री परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस लिंक से करें आवेदनसि