Advertisment

UP Scholarship: यूपी के 9वीं से 12वीं के OBC छात्र 15 जनवरी तक करें स्कॉलरशिप के लिए आवेदन

UP Scholarship: उत्तर प्रदेश सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में एक कदम उठाते हुए पिछड़ा वर्ग (OBC) के छात्रों के लिए कक्षा 9 से 12 तक स्कॉलरशिप योजना के सेकेंड ईयर की शुरुआत कर दी है.

author-image
Priya Gupta
New Update
UP Scholarship

photo-social media

Advertisment

UP Scholarship: उत्तर प्रदेश सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में एक कदम उठाते हुए पिछड़ा वर्ग (OBC) के छात्रों के लिए कक्षा 9 से 12 तक स्कॉलरशिप योजना के सेकेंड ईयर की शुरुआत कर दी है. यह पहल वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए की गई है, जिसका उद्देश्य ओबीसी छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना और उन्हें आर्थिक मदद करना है. 

छात्रवृत्ति योजना का दूसरा चरण

पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने इस योजना की शुरुआत की और बताया कि इस योजना के तहत कक्षा 9 और 10 के साथ-साथ कक्षा 11 और 12 के छात्रों के लिए स्कॉलरशिप दी जाएगी.

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

इस स्कॉलरशिप योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी. स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के इच्छुक छात्रों को scholarship.up.gov.in पोर्टल पर जाकर अपना आवेदन करना होगा.पोर्टल पर छात्रों को अपनी जरूरी जानकारी भरनी होगी और अपनी शैक्षिक डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे. इस पोर्टल का उपयोग करके छात्र आसानी से आवेदन कर सकते हैं और सभी प्रक्रियाओं की निगरानी भी ऑनलाइन की जाएगी.

इन जरूरी डेट को कर लें नोट

ओबीसी छात्रों को छात्रवृत्ति के लिए आवेदन 15 जनवरी 2025 तक करना होगा.सभी शिक्षण संस्थानों को 18 जनवरी 2025 तक छात्रों के आवेदन को सत्यापित करने के निर्देश दिए गए हैं.सत्यापन के बाद ही छात्रवृत्ति राशि का वितरण किया जाएगा.मास्टर डाटा सम्मिलन, सभी शिक्षण संस्थानों को 31 दिसंबर तक अपने मास्टर डाटा को पोर्टल पर अपलोड करना होगा ताकि योजना में शामिल सभी छात्र सही तरीके से पंजीकृत हो सकें.

छात्रों के लिए क्या है लाभ?

इस योजना के तहत ओबीसी छात्रों को वित्तीय सहायता प्राप्त होगी, जो उनके शिक्षा के खर्चों को पूरा करने में मदद करेगी. स्कॉलरशिप से छात्रों को अपनी पढ़ाई में कोई रुकावट नहीं आएगी और वे अपनी पढ़ाई पर ज्यादा केंद्रित कर सकेंगे. इसके अलावा, यह पहल उन्हें उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने का काम करेगी, ताकि वे अपने भविष्य को बेहतर बना सकें.

ये भी पढ़ें-PM Internship Scheme 2024: आज बंद हो जाएगी आवेदन की प्रक्रिया, जल्द करें pminternship.mca.gov.in पर अप्लाई

ये भी पढ़ें-REET 2025: राजस्थान रीट परीक्षा के लिए इस दिन से आवेदन शुरू, शिक्षा मंत्री का बड़ा ऐलान

education UP Scholarship scholarship UP scholarship 2023 Education News Hindi
Advertisment
Advertisment
Advertisment